इंस्टेंट कच्चे आम के लच्छे का मीठा अचार

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#चटक
#पोस्ट 1
यह मेरी इनोवेटिव रेसिपी है जोकि सीज़न में तुरंत बनाई जा सकती है । पहले इसे धूप में पकाया जाता था जिसमें कई दिन लगते थे । इसमें सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर का प्रयोग किया है अतः व्रत व उपवास में भी प्रयोग कर सकते हैं ।इस रेसिपी में जो छिलके व गुठली निकलती हैं उन्हें फेंके नहीं, उसका प्रयोग अगली पोस्ट में देखें ।

इंस्टेंट कच्चे आम के लच्छे का मीठा अचार

#चटक
#पोस्ट 1
यह मेरी इनोवेटिव रेसिपी है जोकि सीज़न में तुरंत बनाई जा सकती है । पहले इसे धूप में पकाया जाता था जिसमें कई दिन लगते थे । इसमें सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर का प्रयोग किया है अतः व्रत व उपवास में भी प्रयोग कर सकते हैं ।इस रेसिपी में जो छिलके व गुठली निकलती हैं उन्हें फेंके नहीं, उसका प्रयोग अगली पोस्ट में देखें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
25+
  1. 1 किलो कच्चा आम (केरी)
  2. 350 ग्राम या स्वादानुसार चीनी
  3. 1 बड़ी चम्मच काली मिर्च दाना
  4. 3बड़ी इलायची
  5. सेंधा नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आम को अच्छी तरह से धोएं व साफ कपड़े से पोंछकर छिलका हटाए ।

  2. 2

    सभी आम को कद्दूकस करे (छिलके व गुठलियों को फेंकें नहीं व अलग रखे । उसके प्रयोग की विधि अगली पोस्ट में देखें)

  3. 3

    बड़ी इलायची का छिलका हटाकर अलग करे व काली मिर्च व बड़ी इलायची के दानों को मिक्सर जार में ग्राइंड कर पाउडर बनाए ।

  4. 4

    तेज ऑच पर कढ़ाई मे एक कप पानी डालकर उबालें व चीनी मिलाकर चलाए । एक उबाल आने पर गैस मीडियम पर करे । चीनी के दाने घुलने पर काली मिर्च व बड़ी इलायची पाउडर मिलाकर चलाए ।

  5. 5

    कद्दूकस किए हुए आम के लच्छे व नमक मिलाकर मंदी ऑच पर लगातार चलाते हुए, दो तार की चाशनी होने तक पकाए । गैस बंद करे ।

  6. 6

    ठंडा होने पर साफ व सूखे शीशे के जार मे भरकर स्टोर करे । चाहे तो इसे 1-2 दिन धूप में भी रख सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes