सेव प्याज सब्जी (Sev pyaz sabzi recipe in Hindi)

Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसेव मोटी
  2. 1 कपप्याज कटा हुआ
  3. 1 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर:
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर:
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर:
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज को अच्छे से धो कर काट ले। हरी मिर्च को भी बारीक काट ले।

  2. 2

    एक नॉन-स्टिक पेन में तेल गरम करे और उसमें जीरा भुनने को डाले।

  3. 3

    जीरा भून जाए फिर बारीक कटा हरी मिर्च दाल कर मिला ले। बारीक कटा हुआ प्याज दाल के अच्छी तरह से मिला ले। प्याज हल्का गुलाबी होने तक उसे पकाए।

  4. 4

    हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर दाल कर २ मिनट तक पकने दे। सेव को अच्छे से प्याज की ग्रेवी में मिला ले।

  5. 5

    1/2 कप पानी डालकर कर अच्छे से मिक्स करें

  6. 6

    ढक्कन लगाकर 5 मिनिट तक पकाऐ।

  7. 7

    सेव प्याज की सब्जी सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
पर

कमैंट्स

Similar Recipes