मसाला मशरुम मटर (Masala Mushroom Matar recipe in hindi)

Priya Vinod Dhamechani
Priya Vinod Dhamechani @cook_9564051

#Sabzi
#Grand मशरूम में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, फाइबर विटामिन पाए जाते हैं। यह बेहद स्वादिष्ट रेसिपी है।

मसाला मशरुम मटर (Masala Mushroom Matar recipe in hindi)

#Sabzi
#Grand मशरूम में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, फाइबर विटामिन पाए जाते हैं। यह बेहद स्वादिष्ट रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममशरूम
  2. 150 ग्राममटर
  3. 3मध्यम आकार के प्याज
  4. 4टमाटर
  5. 1सेंमी अदरक का टुकड़ा
  6. 8-10लहसुन की कलियां
  7. 8-10काजू भीगे हुए
  8. 1 कपगाढ़ा दूध
  9. 1 चम्मचघी
  10. 1 बड़ा चम्मच तेल
  11. 1बड़ी इलायची
  12. 2तेजपत्ता
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  16. 2सूखी लाल मिर्च
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मशरूम के टुकड़े कर गरम पानी में 5 मिनट के लिए रखे।

  2. 2

    मटर को भी अलग से कुछ देर गरम पानी में डालकर रखें।

  3. 3

    एक कड़ाही में तेल गरम करें उसमें प्याज को मोटा मोटा काट कर गुलाबी होने तक पकाएं।

  4. 4

    इसमें लहसुन, अदरक, सूखी लाल मिर्च, काजू और टमाटर डालकर तब तक पकाएं जब तक कि टमाटर गल न जाएं। अब इसमें थोड़ा पानी डालकर पकाएं। गैस बंद कर दें।

  5. 5

    इस मिश्रण को ठंडा कर मिक्सर में पीस लें।एक कड़ाही में तेल गरम करें, बड़ी इलायची और तेजपत्ता तड़काएं। मिश्रण को डालकर तब तक पकाएं जब तक मिश्रण तेल ना छोड़ने लगें।

  6. 6

    अब इसमें मशरूम और मटर डालें आवश्यकता नुसार पानी डालकर ढक कर पकाएं।

  7. 7

    घी मसाले और दूध डालकर फिर से ढक कर पकाएं। घी जब उपर दिखने लगे तो सबरजीत तैयार है। इसे नान या तंदूरी रोटी के साथ गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Vinod Dhamechani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes