फलाहारी थाली (Falahari thali recipe in hindi)

Mamta Gupta
Mamta Gupta @cook_17887909

फलाहारी थाली (Falahari thali recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आलू की सब्जी के लिए--
  2. 4 उबले आलू
  3. 1टमाटर
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2हरी मिर्च
  6. 5-6करी पत्ता
  7. स्वादानुसारसेंधा नमक
  8. 1 चम्मचदेसी घी
  9. लौकी की सब्जी के लिए ---
  10. 1/2 किलोलौकी
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1हरी मिर्च
  13. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचदेसी घी
  15. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  16. टमाटर की चटनी के लिए--
  17. 20चेरी टमाटर
  18. 4हरी मिर्च
  19. 1/4 कप धनिया पत्ती
  20. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक
  21. 1 चम्मचजीरा
  22. स्वादानुसारसेंधा नमक
  23. पराठा के लिए-
  24. 2 कप सिंघाड़ा आटा
  25. 2उबले आलू
  26. स्वादानुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबाल कर छील लें.और मध्यम आकार के टुकड़े में तोड़ या काट लें.टमाटर काट लें.

  2. 2

    एक कड़ाही में घी गरम करें.उसमें जीरा डाल कर भूने. करी पत्ती, हरी मिर्च डाल कर भूने. टमाटर डाल कर भूने, आलू डाल दें. 1 मिनिट भूने, और 1 गिलास पानी डाल कर सेंधा नमक स्वादानुसार डाल कर उबाल लें. आंच बंद कर धनिया पत्त्ती डालें.

  3. 3

    लौकी की सब्जी के लिए- लौकी को काट कर एक डिब्बे में रख कर,डिब्बे का ढक्कन लगाकर कुकर में 2 सीटी लेने से लौकी पक जायेगी.

  4. 4

    1 चम्मच घी गरम करके उसमें जीरा हरी मिर्च डालें, 1 मिनिट भूने अब इसमें लौकी डाल दें. कालीमिर्च, नमक डाल कर 2 मिनिट भूने. तैयार है लौकी की सब्जी.

  5. 5

    टमाटर की चटनी- चेरी टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती जीरा नमक डाल कर पीस लें. तैयार है चेरी टमाटर चटनी.

  6. 6

    परांठा के लिए- सिंघाड़े के आटे में उबले आलू मसल कर मिला लें, साथ ही नमक भी मिला लें.और पूरी जैसा आटा गूंध लें.5 मिनिट रख कर परांठा बेल कर मक्खन या घी लगा कर सेंक लें. तैयार है सिंघाड़े के आटे के परांठा.

  7. 7

    इस प्रकार फलाहारी सात्विक थाली तैयार है. साथ में दही सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Gupta
Mamta Gupta @cook_17887909
पर

Similar Recipes