दही समोसा (Dahi samosa recipe in hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

दही समोसा (Dahi samosa recipe in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप मैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड तेल
  4. 1/2 चम्मच अजवाइन
  5. 4उबले आलू
  6. 1/2 चम्मच हींग
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मच गर्म मसाला
  9. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 5हरी मिर्च
  11. 1 चम्मच जीरा
  12. 1/2 चम्मच सबूत जीरा
  13. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  14. 1 गिलास गर्म पानी
  15. 1 कप मटर दाना उबला हुआ
  16. 1 कटोरी दही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा में स्वादानुसार नमक, ३चम्मच तेल और अजवाइन डालकर गुनगुने पानी से गूंध कर १० मिनट के लिए मैदा को ढक कर रख दें

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में १ चमचा तेल डालें और गर्म होने पर उसमें हींग और जीरा डालें जब जीरा भून जाए तो सारे मसाले, नमक स्वादानुसार, मटर ओर आलू फोड़कर डाले और अच्छे से मिला लें ओर पिढ्ढी को 5 मिनट तक मध्यम आंच पर भुने ओर फिर पिढ्ढी को ठंडा करने रख दे

  3. 3

    मैदा को १० मिनट हो गए अब मैदा के गोल पेड़ा बनाकर बेल लें ओर बीच से काट ले अब एक टुकड़े को समोसा आकार में शेप दे

  4. 4

    अब समोसा में पिढ्ढी भर कर पानी को चारो तरफ लगाकर बंद कर दे इसे तरह सारे समोसे बना ले

  5. 5

    कढ़ाई में तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तो समोसे डाल दें और धीमी आंच पर गोल्डन रंग के होने तक सैके

  6. 6

    गरमा गरम समोसे तैयार है चटनी से तो सभी खाते हैं दही के साथ समोसा खाने का अपना ही स्वाद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes