समोसा (Samosa recipe in hindi)

Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
Pune

# home # snacktime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपमैदा
  2. 500 ग्रामआलू उबले और मैश किया हुआ
  3. 1/4 कपघी
  4. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचमंगरेला
  8. 1 छोटा चम्मचकसा अदरक
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  12. जरुरत अनुसारतलने के लिए तेल
  13. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम समोसे का आटा लगाएंगे, उसके लिए हमें एक बाउल में मैदा, घी, आजवाइन, मंगरेला और एक चम्मच नमक डाल कर अच्छी तरह से मोयन मिलाना है.

  2. 2

    उसके बाद थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लेगे, और 20 मिनट ढककर सेट होने के लिए रख देंगे.

  3. 3

    अब हम आलू का मिश्रण बनाएंगे उसके लिए हम एक कढ़ाई लेंगे और उसमें 3 चम्मच तेल डालकर गर्म करेंगे.

  4. 4

    अब इसमें अदरक और हरी मिर्च डालेंगे, थोड़ा पका लेगें, फिर उसमें मैश किया आलू,नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और कसूरी मेथी डालकर मध्यम आंच पर 4-5 मिनट तक भूनऐगे, फिर इस मिश्रण को अलग प्याले में निकाले ताकि यह ठंडा हो जाए.

  5. 5

    अब हम 20 मिनट बाद सेट किए हुए मैदे को, हाथ से थोड़ा मिलाएंगे और उसकी लोई काटेंगे. अब हम चारों तरफ से अच्छी तरह बेले, हम इसको थोड़ा लंबाई में बेलेगे, और चाकू की सहायता से बीच में लंबा बराबर काट लेंगे.

  6. 6

    एक पूरी हम उठाकर उसके आधे हिस्से जो कटे है उस पर पानी लगाकर कोण के आकार का बनाना है और उसमें लगभग 2 चम्मच आलू का मिश्रण भरना है फिर हमें ऊपर चारों तरफ पानी लगाकर समोसे का मुंह चिपकाकर बंद करना है, हमें इसी तरीके से सारे समोसे भर लेने हैं.

  7. 7

    अब हम कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करेंगे और समोसे को मध्यम आंच पर, दोनों तरफ से सुनहरा तलेगे और, टिशू पेपर / अखबार पर निकाल लेंगे ताकि इसके अतिरिक्त तेल निकल जाए, हमारा समोसा तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
पर
Pune
l love ❤ Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes