मक्खनी दाल पंजाबी Makhani dal punjabi recipe in hindi)

Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849

#home #lunchtime #mealtime घर की बनी माखी या मक्खनी दाल के साथ बटर नान और मटर पुलाव से दोपहर के खाने में खाने की मेज के चारों तरफ सिर्फ मुस्कुराते चेहरे दिखते हैं।

मक्खनी दाल पंजाबी Makhani dal punjabi recipe in hindi)

#home #lunchtime #mealtime घर की बनी माखी या मक्खनी दाल के साथ बटर नान और मटर पुलाव से दोपहर के खाने में खाने की मेज के चारों तरफ सिर्फ मुस्कुराते चेहरे दिखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट पकाने में, 3 घण्टे उड़द-राजमा भिगोने में
8 सर्विंग
  1. 2 कपकाली उड़द साबुत
  2. 1/2 कपराजमा कश्मीरी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1 चम्मचराजमा मसाला
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 2 चुटकीहींग
  11. 3बड़ी प्याज
  12. 5बड़े टमाटर
  13. 2हरी मिर्च साबुत
  14. 3लाल मिर्च साबुत
  15. 8काली मिर्च साबुत
  16. 2बड़ी इलायची
  17. 3छोटी हरी इलायची
  18. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  19. आवश्यकता अनुसार मक्खन
  20. 2 गिलास दूध

कुकिंग निर्देश

45 मिनट पकाने में, 3 घण्टे उड़द-राजमा भिगोने में
  1. 1

    प्याज और लहसुन को काट लें और उनका पेस्ट बना कर जीरे, हींग और धनिये पाउडर के साथ छौंक लगाएं। नमक और हल्दी डालें। प्याज को सुनहरा होने तक भूनें और टमाटर का पिसा पेस्ट डालकर उसे गहरा होने और तेल छोड़ने तक भूनें। इसमें गर्म मसाला, राजमा मसाला, साबुत काली मिर्च और इलायची डालें। लगातार चलाते हुए भूनें।

  2. 2

    भुने मसाले में दूध डालें और पकाएं। अब भीगी दाल को उबालें और कुकर खोल कर उसमें एक गिलास दूध और भुना मसाला डाल कर एक सीटी तक पकाएं।

  3. 3

    1 या दो सीटी के बाद कुकर खोलें और दाल को चलाएं और मंदी आंच पर 15 मिनट पकाएं। मक्खन डाल कर घोटें और कटोरी में एक्स्ट्रा मक्खन और साबुत मिर्च के छौंक के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849
पर

कमैंट्स

Similar Recipes