अरहर दाल चावल और जीरा आलू (Arhar Dal chawal aur jeera aloo recipe in Hindi)

Shikha Goel
Shikha Goel @shikhagoel10287

अरहर दाल चावल और जीरा आलू (Arhar Dal chawal aur jeera aloo recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीदाल
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1/4 चम्मचमिर्च
  5. 2 चम्मचघी
  6. 1/3 चम्मचजीरा
  7. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  8. 1/2 चम्मचअमचूर
  9. चावल
  10. 1 कटोरीबासमती चावल
  11. 1 लीटर पानी
  12. जीरा आलू
  13. 3-4उबले आलू
  14. 1 चम्मचघी
  15. 1/4 चम्मचजीरा
  16. 1/4 चम्मचहल्दी
  17. 1/4 चम्मचमिर्च
  18. 1/2 चम्मचधनिया
  19. 1/4 चम्मच से थोडा कम अमचूर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को धो कर कुकर मे डालकर पानी डाले 1 गिलास के करीब नमक डालकर थोड़ी देर बाद सफेद झाग आयेंगे वो उतार दे हल्दी मेथी दाना हींग डालकर जरूरत लगे तो थोडा पानी डालकर 1 सीटी लगाये प्रेशर निकलने पर तडका लगाये घी मे जीरा मिरच डालकर गैस बन्द करके डाल मे डाल दे अमचूर भी डालकर मिक्स करे दाल तैयार हा

  2. 2

    चावल को धो कर भिगो दे भीगने मे पानी उबालने रख दे उबाल आने पर भीगे चावल डालकर पकाये 90 % अब चावल को चावल के छलनी मे करे सारा पानी निकाल दे चावल तैयार है

  3. 3

    उबले आलू को छिलकर काट ले। पैन मे घी गर्म करके जीरा चटकाये नमक हल्दी मिर्च अमचूर डालकर आलू डालकर मिकस करे अच्छा से 5-7 मिनट बाद गैस बन्द कर दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shikha Goel
Shikha Goel @shikhagoel10287
पर

Similar Recipes