आमरस,पूरी और आलू की सब्जी (Aamras, puri, aloo sabzi recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

यह रेसिपी मेरी मम्मी की बहुत ही फेवरेट है, वह हमेशा गर्मी की छुट्टियों में बादाम और केसर वालाआमरस और साथ मे पूरी और आलू की सब्जी बनाती हैं, और साथ में चावल के सेव फ्राई किए हुए, जो आज मैंने भी बनाने को ट्राई किया, और आज मुझे मम्मी की याद दिला दी😊
#family
#Mom

आमरस,पूरी और आलू की सब्जी (Aamras, puri, aloo sabzi recipe in Hindi)

यह रेसिपी मेरी मम्मी की बहुत ही फेवरेट है, वह हमेशा गर्मी की छुट्टियों में बादाम और केसर वालाआमरस और साथ मे पूरी और आलू की सब्जी बनाती हैं, और साथ में चावल के सेव फ्राई किए हुए, जो आज मैंने भी बनाने को ट्राई किया, और आज मुझे मम्मी की याद दिला दी😊
#family
#Mom

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. आम रस बनाने के लिए सामग्री :-
  2. 2केसर आम
  3. 1/2 कटोरीशुगर (अवश्यक्तानुसार)
  4. 10-11केसर के धागे दूध में भीगे हुए
  5. 3-4बादाम
  6. 2इलायची दाना
  7. आलू की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  8. 2-3उबले हुए आलू(कटे हुए)
  9. 1प्याज बारीक कटी हुई
  10. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 2-3कली लहसुन की बारीक कटी हुई
  12. 1/2अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  13. 1/2 कटोरीहरे मटर
  14. नमक स्वाद अनुसार
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 3 चम्मचतेल
  18. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  19. चुटकीभर हींग
  20. हल्दी पाउडर धनिया पाउडर इच्छा अनुसार
  21. पूरी बनाने की लिए सामग्री :-
  22. 2 कटोरीआटा
  23. 1/4 चम्मचनमक
  24. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    आम रस बनाने के लिए सबसे पहले आम को अच्छी तरह धोकर छिलके निकल कर उसका पल्प निकाल ले,

  2. 2

    अब इसमें शक्कर मिलाएं, मिक्सी के जार में डालें साथ में इलायची के दाने डालकर इसे अच्छी तरह से पीस के रस बना ले

  3. 3

    आमरस बनकर रेडी हो गया है ऊपर से इसमें केसर डालें और बादाम से गार्निश करें और ठंडा होने रख दे.

  4. 4

    आलू की सब्जी बनाने के लिए:-- एक पैन में तेल गर्म करें, अदरक लहसुन डालें, जब लहसुन पक जाए तब इसमें बारीक कटी हुई प्याज डालें, जब प्याज गोल्डन ब्राउन होने लगे तब इसमें बारीक़ किए हुए टमाटर डालें धनिया पाउडर हल्दी मिर्च पाउडर गरम मसाला डालें पाव भाजी मसाला डालें

  5. 5

    मसाला जब अच्छी तरह भून जाए तब इसमें कटे हुए आलू और मटर डालें नमक डालें. और इससे धीमी आंच पर 5 से 10 मिनट तक पकने दें

  6. 6

    अब रेडी हो चुकी है हमारी चटपटी आलू मटर की सब्जी. इसे हरा धनिया से गार्निश करें,

  7. 7

    पूरी बनाने के लिए, :-एक थाली में आटा ले उसमे नमक डाले और पानी की मदद से सख्त आटा गूँथ ले, अब इस आटे की छोटी छोटी लोई बना कर पूरी बेल ले, अब एक कड़ाई मे तेल गर्म करके, एक- एक करके सभी पूरी को तल ले, अब हमारी पूरी भी रेडी हो चुकी है.

  8. 8

    अब एक सर्विग प्लेट मे गरमा -गर्म आलू कि सब्जी, और पूरी को ठंडे -ठंडे आम रस और चावल कि सेव की साथ सर्व करें 😋😋ये खाना बहुत ही मजेदार और स्वादिष्ट है, ये मेरी मम्मी का फेवरेट खाना है

  9. 9

    धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स (11)

Similar Recipes