मटर पनीर

Swati Sumit Gupta
Swati Sumit Gupta @cook_22985172
Rudrapur

#family
# lock
# ms2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोपनीर
  2. 750 ग्रामसफल मटर
  3. 1/2 किलोटमाटर
  4. अदरक थोड़ा सा
  5. 1/2 चम्मचहींग
  6. जीरा 1/ 2 चम्मच
  7. देसी घी 4 बड़े चम्मच(क्रीम भी डाल सकते हैं)
  8. 150 ग्रामतेल
  9. 5हरी मिर्च
  10. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  11. 3बड़े कप पानी
  12. 2 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकता अनुसार प्याज भी डाल सकते हैं।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी में ग्राइंड कर ले।और साथ ही साथ मटर को गरम पानी करके मटर को भीगोकर रख दें। उसके बाद बड़ा कुकर को गैस पर चढ़ाए उसमे तेल डाले उसे गरम होने दे फिर उसमे हींग, जीरा, टमाटर, हरी मिर्च,अदरक का जो पेस्ट बनाया था उसे डाल दे और वह धीमी आंच में तब तक पकाएं जब तक वह तेल ना छोड़ दे और ब्राउन ना हो जाए। जब अच्छे से ब्राउन हो जाए तो उसमे देसी घी डाले‌ फिर 5 मिनट तक उसे हल्की आंच पर चलाएं उसके बाद पानी डाल दे। उसके बाद गैस को तेज करे और पानी को पकने दे।

  2. 2

    जब पानी पक जाए तो हरी मटर को कुकर में डाल दे। फिर 10-15 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं। जब अच्छे से पक जाए तो तो उसमें कटा हुआ पनीर डालें।फिर मिडियम आंच पर 15 मिनट तक पकाएं।जब वो अच्छे सी पक जाए और पनीर अच्छे मिक्स हो जाए तो उसमें गरम मसाला डालें ओर गैस को बंद कर दे। फिर उसे 3-5 मिनट के लिए ढ़ंक के रख दें। पनीर तैयार हो गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Sumit Gupta
Swati Sumit Gupta @cook_22985172
पर
Rudrapur

Similar Recipes