आम का गुरम्मा

Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4कच्चे आम
  2. 3गुड
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचसौंफ
  8. 1/2 चम्मचमंगरैल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्चे आम को छीलकर चार भाग कर लीजिए।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म होने पर कटे हरी मिर्च जीरा सौंफ मंगरैल डालकर एक मिनट बाद कटे आम डालें​ नमक स्वादानुसार गुड एक गिलास पानी डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट पकाले।

  3. 3

    आम का गुरम्मा तैयार है इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
पर

Similar Recipes