पानी पूरी (Pani Puri recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi
शेयर कीजिए

सामग्री

1hour
  1. 1 कपआटा
  2. 1 कपसूजी
  3. 3 कपतेल तलने के लिए
  4. 1 कपपीला मटर भीगा हुआ
  5. 1आलू उबला हुआ
  6. 1कच्चा आम कटा हुआ
  7. थोड़ा हरा पुदीना पत्ती
  8. थोड़ा हरा धनिया, हरि मिर्च
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मचकाला नमक
  11. 1/2-1/2 चम्मचपिसा जीरा, चाट मसाला, मिर्च पाउडर
  12. 1प्याज बारीक़ कटा (यदि आप चाहे तो)

कुकिंग निर्देश

1hour
  1. 1

    पानी पूरी बनाने के लिए सबसे पहले हम आटा और सूजी को लेकर पानी की सहायता से गूथ लेंगे और इस आटे को किसी गीले कापे मे लपेटकर 1/2hour को ढककर रख देंगे.

  2. 2

    तबतक हम भिगोई हुईं मटर को धोकर कुकर मे पकने को रखेंगे इसमें थोड़ा सा नमक डाल देंगे।कुकर मे 5-6सिटी आने देंगे.

  3. 3

    अब हम आटे को मलकर बड़ी सी लोई लेकर पतला बेलेंगे.। और किसी छोटी कटोरी की मदद से गोल गोल काट लेंगे.

  4. 4

    इनको हम 10मिनट बाद कढ़ाई मे तेल डालकर गरम करेंगे और सेंक लेंगे.।

  5. 5

    अब हम पानी पूरी का पानी तैयार करेंगे, इसके लिए हम कच्चा आम को काट लेंगे और धनिया और पुदीना और मिर्च के साथ थोड़ा पानी डालकर मिक्सी मे पीस लेंगे और इसमें चाट मसाला, नमक, काला नमक और जीरा पाउडर डालकर 1+1/2गिलास पानी डालकर सभी को घोलकर पानी तैयार करेंगे।

  6. 6

    अब हम पकी हुईं मटर को किसी बाउल मे निकालकर उसमे नमक, मिर्च, और प्याज डालेंगे साथ ही इसमें उबला हुआ आलू को भी मसलकर डाल देंगे। अब हमारी पानी पूरी तैयार हैं. इसका चटपटा स्वाद सबको बहुत भाता हैं. तो लीजिये मेरी बनाई हुईं पानी पूरी का मजा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes