सांबर दाल (sanbhar dal recipe in hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#Rasoi
#dal
सांबर परम्परागत तमिल भोजन का प्रमुख हिस्सा है.गरमागरम सांबर को चावल के साथ, बड़ा, दोसा,  इडली, रवा इडली सभी के साथ खाया जाता है. यह कई तरीके से बनाया जाता हैं.  इसमें विशेष सब्जि या  मुनगा (Drumstick)  डालकर इसे अलग स्वाद भी दे सकते हैं.  इसे बनाने में अरहर (तूअर) की दाल और सब्जियों का प्रयोग किया जाता है.  यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी है.   तो आइये आज हम सांबर बनाते हैं-

सांबर दाल (sanbhar dal recipe in hindi)

#Rasoi
#dal
सांबर परम्परागत तमिल भोजन का प्रमुख हिस्सा है.गरमागरम सांबर को चावल के साथ, बड़ा, दोसा,  इडली, रवा इडली सभी के साथ खाया जाता है. यह कई तरीके से बनाया जाता हैं.  इसमें विशेष सब्जि या  मुनगा (Drumstick)  डालकर इसे अलग स्वाद भी दे सकते हैं.  इसे बनाने में अरहर (तूअर) की दाल और सब्जियों का प्रयोग किया जाता है.  यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी है.   तो आइये आज हम सांबर बनाते हैं-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कपअरहर की दाल
  2. 1टमाटर (बडे़ टुकड़े में कटा हुआ)
  3. 1 कपलौकी (बडे़ टुकड़े में कटी हुई)
  4. 1प्याज (बडे़ टुकड़े में कटी हुई)
  5. 3-4भिंडी बडे़ टुकड़े में कटी हुई (अगर आप चाहे)
  6. 8-10कड़ी पत्ता
  7. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  8. 1 टी स्पूनमेथी के दाने
  9. 1 टी स्पूनराई
  10. 2 चम्मचइमली का पल्प
  11. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1 चम्मचसांबर मसाला
  14. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कुकर में दाल, 1 कप पानी और 1/2 छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए. कुकर बंद करके दाल को 1 सीटी आने के बाद बंद कर दीजिए और 4 से 5 मिनिट तक कुकर ठंडा होने पर इसी दाल में सारी सब्जियां डालकर 1 सीटी और लगाए और गैस को धीरे कर 3-4 मिनट तक पकने दीजिए. इसके बाद, गैस बंद करके कुकर का प्रैशर अपने आप खत्म होने दीजिए. 

  2. 2

    सांबर बनाने के लिए एक बड़े बरतन या कडा़ही को गरम कीजिए. इसमें 2 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए.  गरम तेल में सरसों, मेथी डालकर हल्का सा भूनिए और इसके बाद, कड़ी पत्ते, हल्दी पाउडर और सांबर मसाला डाल दीजिए. मसाले से तेल अलग होने तक इसे  मध्यम आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए भून लीजिए. 

  3. 3

    मसाला भुन जाने पर उबाली हुई सब्जियों के साथ दाल को इसमें डाल दीजिए. साथ में 2 कप पानी भी डाल दीजिए और इसे उबलने दीजिए.और सांबर में इमली का पल्प और नमक डालकर मिला दीजिए.

  4. 4

    सांबर में उबाल आने के बाद, सांबर को धीमी आंच पर 4 से 5 मिनिट और पकने दीजिए. 5 मिनिट बाद, सांबर बनकर तैयार हो गया है. इसमें हरा धनिया डालकर मिलाइए. 

  5. 5

    गरमागरम सांबर दाल चाबल,इडली, दोसा या अपने मन पसन्द रैसिपी के साथ परोसिये और खाइये.

  6. 6

    सुझाव-
    1)सांबर के लिए सब्जियां अपनी पसंद से डाल सकते हैं. इसमें टिंडे, बैंगन, कद्दू, मुनगा इत्यादि ले सकते हैं. 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes