चना दाल और लौकी की सब्जी (Chana dal aur lauki ki sabzi recipe in Hindi)

Seemi Tiwari
Seemi Tiwari @cook_24003067

चना दाल और लौकी की सब्जी भारत के सभी क्षेत्रों में फेमस हैं! अकेली लौकी की सब्जी सबको पसंद नहीं आती हैं लेकिन चने का दाल इसे स्वादिष्ट बना देता है! यह सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले भिगोया हुआ चना दाल और लौकी को प्याज, टमाटर, लहसुन और मसालों के साथ भुना जाता है फिर प्रेशर कुकर में पकाया जाता हैं! यह सब्जी बिना लहसुन, प्याज के भी बनाया जा सकता हैं!
#rasoi #dal

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 3 कपलौकी कटी हुई
  2. 1 कपचना दाल
  3. 2बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  4. 2मध्यम टमाटर, कटा हुआ
  5. 2 छोटा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट,
  6. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/3 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचपंचफोरन
  10. 2तेजपत्ता
  11. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हुआ धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    चना दाल को धोकर उसे 1घंटे के लिए पानी में भिंगो दे! एक घंटे बाद चना दाल से अतिरिक्त पानी निकाल दे! लौकी को छिल कर छोटे छोटे टुकड़े में काट ले!

  2. 2

    कड़ाही में तेल गरम करे और उसमें पंचफोरन, तेजपत्ता डाले! अब उसमें प्याज़ को नरम होने तक भुने!

  3. 3

    अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर 2 मिनट भुने!

  4. 4

    अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और टमाटर का पेस्ट डालकर 5 मिनट मध्यम आंच पर भुने! अब इसमें चना दाल और नमक (स्वादानुसार) डालकर 1 मिनट भुने!

  5. 5

    अब लौकी को भी मिक्स कर ले!और लौकी को3-4 मिनट के लिए भुने! लौकी को मसालों के साथ भुनने से उतना ही सब्जी का स्वाद अच्छा आएगा! अब प्रेशर कुकर में डालकर 3/4 कप पानी डाले और कुकर के ढक्कन को बंद कर दे! इसे मध्यम आंच पर 5-6 सीटी होने तक पकने दे! गैस बंद कर दे!

  6. 6

    अब इसमें धनिया पत्ता और गरम मसाला डालकर परोसे! ग्रेवी अपने हिसाब से रख सकते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Seemi Tiwari
Seemi Tiwari @cook_24003067
पर

Similar Recipes