काला चना और नेनुआ सब्जी (sweet gourd)

Seemi Tiwari
Seemi Tiwari @cook_24003067

नेनुआ एक हरी सब्जी है, यह विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, मिनरल से भरपूर सब्जी है! यह हर जगह अलग अलग नाम से जाना जाता हैं! इसको नेनुआ, झींगा, दोडकी, रिजगार्ड , स्प़ंजगार्ड कहते हैं! यह वजन कम करने में सहायक हैं! इसमें विटामिन ए, बी, सी, आयोडीन, फ्लोरिन जैसे तत्व भी पाये जाते हैं! यह बहुत ठंडा होता है इसलिए यह गरमियों में ज्यादा मीलता है!
#rasoi #dal
#Post #3

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलोनेनुआ
  2. 2बड़ा प्याज (कटा हुआ)
  3. 4-5कली लहसुन (कटा हुआ)
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1/3 चम्मचसब्जी मसाला
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/3 चम्मचसरसों
  8. 2 चम्मचतेल
  9. नमक (स्वादानुसार)

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    नेनुआ को धोकर उसे सुखे कपड़े से पोछ ले! फिर चाकू के पिछले हिस्से से उसका छिलके को छिल ले और उसे छोटे छोटे टुकड़े में काट ले!

  2. 2

    कड़ाही को गरम करे और उसमें दो चम्मच सरसों का तेल डाले! जब तेल गरम हो जाये तो उसमें राई, जीरा, सूखी लाल मिर्च डालकर तड़का लगा ले! अब इसमें कटा लहसुन, प्याज डालकर 3-4 मिनट भुने!

  3. 3

    अब इसमें हल्दी पाउडर, सब्जी मसाला और चना डालकर 2-3 मिनट और भूने!

  4. 4

    अब इसमें नेनुआ और नमक डालकर मिला ले और उसे ढ़क कर 6-7 मिनट पकने दे! इसमें पानी भूल कर भी न डाले क्योंकि ने नेनुआ पानी छोड़ता है! 6-7 मिनट बाद उसे देख ले अगर पानी ज्यादा हैं तो उसे सूखा दे!

  5. 5

    अब नेनुआ की सब्जी तैयार है, इसे आप रोटी, चावल किसी के साथ खा सकते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Seemi Tiwari
Seemi Tiwari @cook_24003067
पर

Similar Recipes