रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीओट्स
  2. 1 कटोरीस्प्राउट्स
  3. 1/2बारीक कटा शिमला मिर्च
  4. 1/2बारीक कटा टमाटर
  5. 1/2बारीक कटा हुआ प्याज
  6. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  7. 4-5 चम्मचतेल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार बारीक कटी धनिया
  10. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    सब से पहले ओट्स को 3 से 4 घंटे भिगो दें।

  2. 2

    फिर उसको बारीक ग्राइंड करें फिर उसमें नमक, चिलिफ़्लैक्स, जीरा पाउडर नमक स्वादानुसार मिला दें फिर मिक्सचर को अच्छे से मिला दें।

  3. 3

    फिर बेटर को तवे पे तेल लगाके फैला दें और ऊपर से तेल डालें फिर स्प्राउट के साथ कटी हुई सब्जी डालें जब नीचे से ब्राउन हो जाये तो उसे पलट दे इस तरह आपका हैल्थी स्प्रोउट ओट्स डोसा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes