पंजाबी छोले (Punjabi chole recipe in hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#rasoi
#dal
छोले जो सभी के फेवरेट होते है इसे बहुत सी चीजों के साथ बना सकते है। जैसे छोले भटूरे ,छोले चावल,छोले पूरी और छोले कुलचे। ये एक उत्तरी भारत का प्रसिद्ध पंजाबी स्वाद है।

पंजाबी छोले (Punjabi chole recipe in hindi)

#rasoi
#dal
छोले जो सभी के फेवरेट होते है इसे बहुत सी चीजों के साथ बना सकते है। जैसे छोले भटूरे ,छोले चावल,छोले पूरी और छोले कुलचे। ये एक उत्तरी भारत का प्रसिद्ध पंजाबी स्वाद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

चालीस मिनट
चार से पांच
  1. 1 कपकाबुली चना / छोले
  2. 2प्याज मीडियम
  3. 3टमाटर मीडियम
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 छोटी चम्मचछोले मसाला
  6. 1 छोटी चम्मचसाबुत जीरा
  7. 1+1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  8. 5-7काजू (पानी में भिगो दें)
  9. 3/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 टेबलस्पूनचम्मच कसूरी मेथी
  12. स्वाद अनुसारअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1+1/2 चम्मच (भुना हुआ जीरा, गरम मसाला, चाट मसाला मिक्स करके)
  14. स्वाद अनुसारहींग
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 4 टेबलस्पूनतेल
  17. 1/2 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  18. 2तेजपत्ता
  19. 2सूखी साबुत लाल मिर्च
  20. 1दालचीनी का टुकड़ा
  21. 1बड़ी इलायची
  22. 3-4लौंग

कुकिंग निर्देश

चालीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी छोले को रात भर भिगो दे। उसके बाद कुकर में अच्छे से धोकर और डालकर थोड़ा पानी व नमक डालकर 4से5 सिटी फुल फ्लेम पर दे। फिर दस से पंद्रह मिनट के लिए लो फ्लेम पर पकाएं। जब तक छोले पक रही है आप बाकी की तैयारी कर लीजिए।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई लेे। उसमे दो बड़े चम्मच तेल डाले। फिर तेल के हल्का गरम होने पर एक एक करके सभी खड़े मसाले एड कर दे। उनको हल्का सा भूनने के बाद प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भूनें। अब टमाटर भी दाल दे। और टमाटर के गलने तक लो फ्लेम पर भूने।

  3. 3

    टमाटर के गलने के बाद इसे ठंडा होने दे। और फिर काजू और इस मिक्सचर को मिक्सी के जार में डालकर पेस्ट बना ले। और छान लेे। लेकिन इसमें से तेजपत्ता और बड़ी इलायची को रिमूव कर दे। उसे नहीं पीसना है।

  4. 4

    अब उसी कढ़ाई में दो बड़े चम्मच तेल डाले। फिर हींग,जीरा,अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का सा भून ले। अब एक एक करके सभी सूखे मसाले डाल दे। और हल्का सा पानी डालकर जब तक मसाले तेल ना छोड़ दे तब तक भूने। कसूरी मेथी और अमचूर पाउडर को अभी नहीं डालना है।

  5. 5

    अब जो हमने पेस्ट बनाया था उस डालकर अच्छे से भून ले।

  6. 6

    अब इसमें कसूरी मेथी,अमचूरपाउडर और जो छोले उबले हुए है वो उसके पानी के साथ डाल दे। और अच्छे से मिक्स करके व ढककर लो फ्लेम पर गाढ़ा होने तक पकाएं। ग्रेवी की कंसिस्टेंसी आप अपने अनुसार रख सकते है।

  7. 7

    आपके पंजाबी छोले तैयार है।

  8. 8

    इन्हे आप भटूरे और चावल के साथ खाए। अगर भटूरे के साथ खायेगे तो थोड़े गाढ़े होते है। अगर चावल के साथ खाएंगे तो ग्रेवी थोड़ी पतली होनी चाहिए। अगर आपको मेरी ये रेसिपी पसंद आए तो जरूर बताइएगा। धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes