भरवा बेड़मी पूरी (Bharva bedmi puri recipe in Hindi)

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru

भरवा बेड़मी पूरी (Bharva bedmi puri recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hr
2-3 सर्विंग
  1. 250 ग्राम (2 कप)गेहूं का आटा
  2. 50 ग्राम (1/2 कप)से थोड़ा सा कम) सूजी
  3. 1 टेबल स्पूनऊपर तक भरकर तेल
  4. 1 चुटकीखाना सोडा
  5. स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच) नमक
  6. आवश्यकता अनुसार तेल - बेड़मी पूरी तलने के लिये
  7. 50 ग्राम (1/3 कप)उड़द की दाल
  8. स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच) नमक
  9. 2 चुटकी लाल मिर्च
  10. 1/4 छोटी चम्मच से थोड़ी कम गरम मसाला -
  11. 1/4 छोटी चम्मच से कम अमचूर पाउडर -
  12. 1-2 चुटकी हींग
  13. 1-2हरी मिर्च -बारीक कटी हुई
  14. 1 इंचलम्बा टुकड़ा अदरक - (कद्दूकस किया हुआ)
  15. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया - बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

1 hr
  1. 1

    आटा और सूजी छान कर किसी डोंगे में निकालिये, आटे के बीच में जगह बनाइये, नमक, तेल, खाना सोडा, डालिये और अच्छी तरह मिलाइये. आटे में थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये, सादा पूरी के आटे से थोड़ा मुलायम और परांठे के आटे से थोड़ा सख्त आटा गूथिये. गुथे आटे को सैट होने के लिये 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. बेड़मी पूरी के लिये आटा तैयार है.

  2. 2

    उड़द की दाल में को चार घंटे पहले भिगो दीजिये और दरदरी पीस कर सारे मसाले डाल कर अच्छी तरह से मिला लीजिये. बेडमी पूरी में भरने के लिये पिट्ठी तैयार है.

  3. 3

    पिठ्ठी को भून कर भी बना सकते हैं, कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालिये और सारे मसाले और दाल डालकर मिलाइये, 2-3 मिनिट पिठ्ठी को लगातार चलाते हुये भून लीजिये. भुनी पिठ्ठी तैयार है, दोंनो ही तरीके से बेड़मी पूरी अच्छी बनती है, आप जैसे चाहें वैसे बना लें.

  4. 4

    गुंथे आटे को खोलिये, तेल का हाथ लगाकर ठीक कीजिये. अब इस आटे से लोई बना लीजिये, इतने आटे से 20-22 लोई तोड़ लीजिये. सारी लोई को गोल कर लीजिये.

  5. 5

    पिठ्ठी को 22 भागों में बांट लीजिये. एक लोई उठाइये और चकले पर रखिये, बेलन से थोड़ा सा बेलिये, बेली हुई लोई को उठाकर हथेली पर रखिये और उसके ऊपर एक भाग पिठ्ठी रखिये, बेली हुई लोई को चारों ओर से उठाकर उसमे रखी पिठ्ठी को बन्द कीजिये. अब भरी हुई लोई को दूसरी हाथ की हथेली से दबा कर चपटा करके थाली में एक ओर रखिये, सारी लोई इसी तरह भरकर चपटा करके रख लीजिये.

  6. 6

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. एक भरी हुई लोई उठाइये और कम दबाव डालते हुये, 3-4 इंच के व्यास में थोड़ी मोटी पूरी बेलिये, गरम तेल में पूरी को डालिये और मध्यम आग पर, पलट पलट कर ब्राउन होने तक तलिये, तली हुई पूरी निकाल कर, बास्केट या प्लेट में बिछे नेपकिन पेपर पर रखिये. एक एक करके, सारी बेड़मी पूरी इसी तरह से बेलकर और तल कर तैयार कर लीजिये.

  7. 7

    बेड़मी पूरी के साथ आलू मसाला की सब्जी बनाइये और गरमा गरम बेड़मी पूरी आलू मसाला सब्जी, हरे धनिये की चटनी और रायते के साथ परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

Similar Recipes