शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
2-3 सर्विंग
  1. 1/4 कपसे कम (40 ग्राम) अरहर (तूअर दाल) -
  2. 1/4 कपसे कम (40 ग्राम) मूंग दाल
  3. 1/4 कपसे कम (40 ग्राम) उड़द दाल
  4. 1/4 कपसे कम (40 ग्राम) चना दाल
  5. 1/4 कपसे कम (40 ग्राम) मसूर दाल
  6. 7-8करी पत्ते
  7. आवश्यकता अनुसार गरम मसाले
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 5 से 6काली मिर्च
  10. 1 इंचटुकड़ा
  11. 1दालचीनी
  12. 6लौंग
  13. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  14. 2चुटकीहींग
  15. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  18. 2हरी मिर्च (कटी हुई)
  19. 1 छोटी चम्मचया स्वादानुसार नमक
  20. 1 इंचटुकड़ा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  21. 2 टेबल स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    सारी दालों को आधा घंटे के लिए भिगोकर ले लीजिए.सारी दालों को कुकर में डालिये और पानी दाल के ऊपर तक 1/2 इंच डालिए. साथ में आधा नमक और आधी हल्दी डालकर मिला दीजिये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये और दाल को 1 सीटी आने के बाद, 2 से 3 मिनिट धीमी आंच पर पकाइये. बाद में गैस बंद कर दीजिए. कुकर का प्रेशर खतम होने के बाद कुकर खोलिये.

  2. 2

    साबुत मसाले काली मिर्च, लौंग औरइलायची को छील कर दरदरा कूट लीजिये.कढ़ाही में घी डालकर गरम कीजिये, गरम घी में हींग और जीरा डालकर तड़काइये, जीरा तड़कने के बाद कुटे हुये मसाले डालकर हल्का सा भूनिए. करी पत्ते, हरी मिर्च,अदरक. धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर थोड़ा सा भूनिये.

  3. 3

    उबाली हुई दाल को डाल को मसाले में डाल दीजिये. दाल को जितना गाढ़ा या पतला रखना हो, उस हिसाब से पानी डालकर मिला दीजिए. दाल में नमक और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. दाल में उबाल आने दीजिए. इसके बाद, इसमें हरा धनिया दाल डालकर मिला दीजिये. पंचरतन दाल तैयार है.

  4. 4

    गरमा गरम पंचरतन दाल नान, चपाती, चावल या बाटी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

Similar Recipes