मिक्स दाल के ढोकले (Mix Dal ke dhokle recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#rasoi

#dal

Week. 3

शेयर कीजिए

सामग्री

दो सर्विग
  1. 1 कटोरी मूंग दाल, मसूर दाल,मोगर, चना दल,अरहर दाल, मूग छिलका दाल।सभी दालें मिला कर ।
  2. 1 बड़ा चम्मचचावल
  3. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  4. 1.1/2 चम्मच नमक
  5. 1/2 चम्मच हल्दी
  6. 1.1/2 चम्मच पापड़ खार
  7. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  8. 1/2 चम्मच मीठा सोडा
  9. 2 चम्मच तेल मोयन का
  10. 1/2 चम्मच हरी मिर्च,अदरक पेस्ट
  11. आवश्यकतानुसार घी
  12. 1 चम्मच मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मच जीरा
  14. 2 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब दालो व चावल मिलाकर धो कर एक घंटे के लिए भिगो दें।

  2. 2

    आटे में नमक,मिर्च पाउडर, हल्दी, हींग,जीरा, काली मिर्च, पापड़ खार व मोयन का तेल डाल कर मिला लें।

  3. 3

    भिगी हुई दाल मिला कर आटा गूंथ लें।आटा टाइट ही रखें और लोईयां तोड़कर ढोकले बना कर बीच में छेद करें।

  4. 4

    कुकर में नीचे जाली लगा कर दो गिलास पानी डालकर उबालें।फिर ढोकले जाली पर इसतरह जमायें कि सभी भाप में पक जाये।

  5. 5

    कुकर का ढक्कन बंद करके गैस पर रखें ।एक व्हीसल के बाद गैस धीरे करके पच्चीस मिनट पकाकर गैस बंद करें।

  6. 6

    लीजिए ढोकले तैयार हो गए। इनकों निकाल कर खूब घी डाल कर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes