सोया चाप स्टिक्स (Soya chaap sticks recipe in Hindi)

Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
madhubni
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसोयाबीन
  2. 1/4 कटोरीसोयाबीन दाल
  3. 1 चुटकीसोडा
  4. 1/2 कटोरी या आवश्यकतानुसारमैदा
  5. 1/2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छीतरह से धो लीजिये और 7-8 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिए। सोयाबीन को गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिए।

  2. 2

    अब सोयाबीन को अच्छी तरह से निचोड़कर पानी निकाल लीजिये और दाल को छानकर अलग कर लीजिये।

  3. 3

    दाल और सोयाबीन को मिक्सर में बिना पानी डाले अलग अलग पीस लीजिये। और दोनों को एक साथ निकाल लीजिये।

  4. 4

    मैदा, सोडा डाल कर अच्छे से मिलाइए और मिश्रण तैयार कर लीजिये।अगर गीला लगे तो और मैदा मिलाइए।

  5. 5

    बॉल के आकार की गोली लीजिये और उसे मैदा लगाकर बेल लीजिये और चाके से लंबाई में काट लीजिये ।

  6. 6

    आइसक्रीम स्टिक या किसी चम्मच मे लपेटकर रोल बनाकर तैयार करिए।

  7. 7

    पानी में उबाल आने दीजिए और उसमें 1/2 चम्मच तेल डालिए पानी मे उबाल आने चाप डाल दीजिए ।

  8. 8

    10-12 मिनट उबलने पर गैस बंद कर दीजिए और चाप स्टिक्स को पानी से निकाल लीजिये ।

  9. 9

    इसे फ्रीज में सुरक्षित रखकर 5 दिनों के लिए रख सकते हैं जब मन हो सब्जी बनाकर तैयार करिए और खाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

Similar Recipes