सामग्री

1 घंटा
3 लोग
  1. 1 गिलास चावल
  2. 3पयाज
  3. 5टमाटर
  4. 3-4 कलीया लहसुन
  5. 1छोटा टुकड़ा अदरक
  6. 3 चमचमक्खन
  7. 4_5 काजू
  8. 2लौंग
  9. 1मोटी इलायची
  10. 1तेज पत्ता
  11. 3सूखी लाल मिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चमचजीरा
  14. 2 गिलासपानी
  15. 1 कटोरा दही

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कडाही में मक्खन डाल दे । उसमें खङे मसाला डाल दे ।

  2. 2

    उस में प्याज़ ओर टमाटर को मोटा काटकर डाल दे ओर साथ में अदरक लहसुन ओर काजू भी।

  3. 3

    इन सब को चलाते रहे जब तक की यह सोफट न हो जाए ओर गैस बन्द कर दें ।

  4. 4

    जब मसाला ठंडा हो जाए तो मिक्सी में पीस ले ।

  5. 5

    कुकर में मसाला डाल दे ओर चावल भी धो कर डाल दे ।नमक डाल ले ओर 2 गिलास पानी डाल के कुकर के ढक्कन को बन्द करने के बाद 2 सीटी आने पर गैस बन्द कर दें ।

  6. 6

    दही के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Jasleen Kaur
Jasleen Kaur @cook_23953411
पर

Similar Recipes