सामग्री

10 to 15 minute
6 सर्विंग
  1. 4 कटोरी जिनका (स्मॉल)
  2. 4 कटोरी कद्दू (स्मॉल)
  3. 4 कटोरीकच्छा केला (स्मॉल)
  4. 4 कटोरीबेंगैन (स्मॉल)
  5. 4 कटोरीलौकी (स्मॉल)
  6. 4 इंचअदरक
  7. 2रेड चिलीज
  8. 1/2 छोटा चम्मचचीनी
  9. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 2 छोटा चम्मचमस्टर्ड तेल
  13. नमक स्वाद अनुसार
  14. 1 कपपानी
  15. फोर टेम्परिंग
  16. 1रेड चिली
  17. 1 छोटा चम्मचपांच फुरोन

कुकिंग निर्देश

10 to 15 minute
  1. 1

    सभी सब्जी को लेकर कट ले कट कर धो ले

  2. 2

    अच्छी से धो ले

  3. 3

    आप कढ़ाई को गरम करे टेल को गरम कर ले उसमे पांच फूरोन और रेड चिली डाल कर गरम करे

  4. 4

    उसके बाद सब्जी को डाले

  5. 5

    जैसे सब्जी फ्राई हो जाएंगे उसमे नमक, हल्दी, जीरा, धनिया हरा चिली पेस्ट डाले

  6. 6

    डालकर मिक्स करे

  7. 7

    मिक्स करने के बाद ढक्कन दे और पक्का ले

  8. 8

    जैसे पक्का ना हो जाएंगे गैस को ऑफ करे और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

नम्रता Sarmah
पर
नोएडा
मुझे कुकिंग बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes