करोंदे का अचार (Karonde ka achar recipe in Hindi)

Sonam Malviya
Sonam Malviya @cook_24109780

#chatori
करौंदा स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी होता है. ये बरसात के मौसम में ही आता है. लाल, हरे, सफ़ेद और मिश्रित रंग में खट्टे स्वाद में आता है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा सेवन करके इसके गुणों का फायदा लेंना चाहिए. करौंदे से कई रेसिपी बनाई जाती है. जिसमें में से आज मैं आपको करौंदे का अचार बनाना बता रही हूँ. जो सरलता से और जल्दी बन जाता हैं.

करोंदे का अचार (Karonde ka achar recipe in Hindi)

#chatori
करौंदा स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी होता है. ये बरसात के मौसम में ही आता है. लाल, हरे, सफ़ेद और मिश्रित रंग में खट्टे स्वाद में आता है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा सेवन करके इसके गुणों का फायदा लेंना चाहिए. करौंदे से कई रेसिपी बनाई जाती है. जिसमें में से आज मैं आपको करौंदे का अचार बनाना बता रही हूँ. जो सरलता से और जल्दी बन जाता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
  1. 250 ग्रामकरौंदे कटे और उबले हुए
  2. 150 ग्राम (1 कप)सरसों का तेल या आपके पसंद अनुसार अन्य तेल
  3. 3 चम्मचपीली सरसों /राईदाना
  4. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2 चम्मचसौंफ
  6. 1/2 चम्मचकलौंजी /मगरैल
  7. 1 चम्मचमेथीदाना
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचनमक
  11. 4 कपपानी उबलने केलिए

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सामग्री तैयार कर ले. मैंने यहाँ लाल करोंदे लिए हैं, आप हरे, सफेद कोई भी करौंदे लें सकते हैं. अब करौंदो को धोकर बीच में से 2 भागो में काट लें. अगर इनके अंदर बीज बड़े आकर में हो तो निकाल कर अलग कर सकते हैं.

  2. 2

    4 कप पानी को गरम करें अब उसमें कटे हुए करौंदे डालकर एक 1उबाल आते ही निकल कर चलनी में डालकर पानी छान लें. और 1/2 घंटे के लिए कपड़े में फैलाकर करौंदो को अच्छे से सूखा लें.

  3. 3

    अब एक बर्तन में सौंफ, कलौंजी, जीरा और मेथीदाना को हल्का भुने अब पीली सरसों भी डालकर सबको 1से 2 मिनट के लिए भून लें. और मसाले ठंडा हो जाने पर मिक्सी या खलबत्ते पर दरदरा पीस लें.

  4. 4

    अब सरसों के तेल धुँआ छोड़ने तक अच्छे से गरम करले.

  5. 5

    अब गरम तेल में दरदरे पिसे मसाले, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिला लें.

  6. 6

    अब तेल मसालों में करोंदे डालकर अच्छे से मिला लें. और ठंडा हो जाने पर बरनी में भर दें.अचार तेल में अच्छे डूबा होना चाहिए. 3-4दिन धूप दिखा दें. इस अचार को आप 1से 2 महीने तक खा सकते हैं. फ़िरज में भी रख सकते हैं.

  7. 7

    तैयार हैं आपका करौंदे का चटपटा अचार.धन्यवाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonam Malviya
Sonam Malviya @cook_24109780
पर

Similar Recipes