गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in hindi)

Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
USA 🇺🇸

#ebook2020
#state1
#Rajsthan
गट्टे की सब्ज़ी राजस्थान की फ़ेमस डिस है.. इसे थोड़ा बहुत चेंज कर हर स्टेट में बनाते हैं.. ये सब्जी बहुत ही टेस्टी लगती है इसे किसी ख़ास औसर पर या कभी भी बना सकते हैं.

गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in hindi)

#ebook2020
#state1
#Rajsthan
गट्टे की सब्ज़ी राजस्थान की फ़ेमस डिस है.. इसे थोड़ा बहुत चेंज कर हर स्टेट में बनाते हैं.. ये सब्जी बहुत ही टेस्टी लगती है इसे किसी ख़ास औसर पर या कभी भी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 2 स्पूनओईल
  3. 1/2 चम्मच अजवाइन
  4. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  5. 1/2 चम्मच रेड मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. 1 चुटकी हींग
  8. 1/2 स्पून कसूरी मेथी
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 1 प्याज़ बारीक कटी हुई
  11. 1 टमाटर बारीक कटी हुई
  12. 1 बड़ा स्पून जिंजर+गार्लिक दरदरा कूटा हुआ
  13. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मच जीरा + काली मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  17. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  18. 4-5 स्पून दही
  19. स्वादानुसार नमक
  20. 4-5 स्पून ओईल / घी
  21. 2 तेजपता
  22. 1/2 चम्मच साबुत जीरा
  23. 2-3 पिंचहींग
  24. आवश्यकता अनुसार पानी
  25. 1-2 स्पून बारीक कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में बेसन लें, फिर उसमें नमक, जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर, कलिमिर्च, हींग, ओईल सभी को डाल कर अच्छे से मिक्स करें...

  2. 2

    अब इसमें थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डाल कर बिल्कुल सॉफ़्ट आटा गुथ लें..फिर हाथ में ओईल लगा लें और बेसन के आटे से 4-5 टुकड़ा कर लें..

  3. 3

    एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रख दें..पानी में 3-4 बूँद ओईल डाल दें...बेसन के टुकड़े को लम्बाई में रोल कर लें.. फिर इन्हें उबलते पानी में डाल दें..

  4. 4

    इसे कवर कर 10-12 मिनट पकने दें..बीच-बीच में स्पून से 2-3 बार उलट-पलट कर दें..

  5. 5

    जब बेसन का रोल अच्छे से पक जाएगा तो उसके उपर छोटे-छोटे बबल दिखेंगे..रोल को पानी से बाहर निकाल लें और बच्चे हुए पानी को ग्रेवी बनाते समय यूज़ करलेंगे..

  6. 6

    रोल को पतले-पतले स्लाइस में काट लें..फिर इन्हें एक पैन में थोड़ा सा ओईल डाल कर हल्का सा फ़्राई कर लें...

  7. 7

    अब एक कढ़ाई में ओईल या घी डालें, जब गर्म हो जाए तो जीरा तेजपता, रेड मिर्च औरहींग डालें..इनके चटकने के बाद जिंजर और गार्लिक कूटा हुआ डालें..1-2 सेकंड के लिए भून लें..

  8. 8

    अब इसने प्याज़ डालें और 2-3 मिनट के लिए भुने फिर टमाटर ऐड करें मिक्स करें और कोवर कर सॉफ़्ट होने तक भुने..

  9. 9

    एक बाउल में दही लें और इसी में जीरा, धनिया, कलिमिर्च, कश्मीरीमिर्च, हल्दी सभी मसाले को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें..

  10. 10

    जब प्याज़ टमाटर अच्छें से भून जाए तो इसमें दही में मिक्स किया हुआ मसाले डालें और बराबर चलाते रहें..

  11. 11

    मसाले में जब ऊबाल सुरु हो जाए तो नमक डाल दें.. मसाले से ओईल अलग होने तक भुने..फिर इनमे कशूरी मेथी डाल कर मिक्स करें..

  12. 12

    मसाले जब अच्छे से फ़्राई हो जाए तो उबले हुए बेसन का पानी डाल दे मिक्स करें अगर ज़रूरत हो तो और पानी ऐड कर सकते हैं..पानी में अच्छे से ऊबाल आने दें..

  13. 13

    अब इसमें फ़्राई किया हुआ गट्टे को डालें और साथ में हि गरममसाला को भी डाल दें.. इन्हें अच्छे से मिक्स करें और ढक कर धीमी आँच पर 8-10 मिनट के लिए पकने दें..

  14. 14

    लास्ट में थोड़ा सा धनिया पत्ती भी डाल सकते hai.. गट्टे की सब्ज़ी खाने के लिए बिल्कुल रेडी है, इसे रोटी राइस किसी के भी साठ खा सकते हैं..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
पर
USA 🇺🇸
“जिंदगी”...गुलज़ार है...🍁🥀🌹🍂
और पढ़ें

Similar Recipes