लौकी के कोफ्ते (Lauki ke kofte recipe in Hindi)

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
Jaipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोफ्ते के लिए______
  2. 1/2 किलोलौकी
  3. 4 बड़े चम्मचबेसन
  4. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचमिर्च
  7. 1/2 चम्मचधनिया
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चुटकीहींग
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए ऑयल
  12. ग्रेवी के लिए______
  13. 1बड़ा प्याज़
  14. 1टमाटर
  15. 1 चम्मचअदरक लहसुन कुटा हुआ
  16. 2हरी मिर्च
  17. 1 चम्मचबेसन
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1 चम्मचगरम मसाला
  22. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  23. 1/2 चम्मचजीरा
  24. 1तेज पत्ता
  25. 2 बड़े चम्मचऑयल
  26. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी को कद्दूकस करे और सारा पानी निकाल ले हाथ से।बेसन लौकी और सारे मसाले मिक्स करे पानी ना डाले

  2. 2

    छोटे गोल आकार के कोफ्ते बनाए और गरम ऑयल में गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें

  3. 3

    अब कड़ाई में ऑयल डाले गरम करे जीरा तेज पत्ता डाले फिर प्याज़ का पेस्ट डाले। हल्दी मिर्च धनियां डाले भूनने पर टमाटर पेस्ट और नमक डाले ऑयल अलग होने तक पकाएं फिर कसूरी मेथी डाले फिर एक चम्मच बेसन डाल कर भुने

  4. 4

    भुन जाने पर दो कप पानी डालकर अच्छी तरह उबाल आने दे फिर ढक कर धीमी आंच पर ६-७ मिनट पकने दें फिर कोफ्ते डालकर दो मिनट तक पकाएं

  5. 5

    हरा धनिया और गरम मसाला डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
पर
Jaipur

Similar Recipes