आमी हरी मिर्च(Mango Chili pickle recipe in hindi)

Reema Makhija
Reema Makhija @cook_10014919
Bilaspur (Chhattisgarh)
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1 कपहरी मिर्च
  2. 2कच्चे आम
  3. 1/2 कपसरसों का तेल
  4. 2 चम्मचपीली राई
  5. 2 चम्मचसौंफ कुटी हुई
  6. 1 चम्मचदरदरे धनिए के बीज
  7. 1/4 चम्मचमेथी के दानें कुटे हुए
  8. 1/2 चम्मचकलौंजी
  9. 1 चम्मचसिरका
  10. नमक और सारे मसाले स्वादानुसार
  11. 1/2 चम्मचहींग
  12. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मिर्च धोकर पोंछ कर काट लिए और आम को धोकर छिलकर कद्दूकस कर लिए

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर के गैस बंद कर दिए और सारे दरदरे मसाले डाल कर भून लिए

  3. 3

    अब हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ आम,नमक और सारे मसाले डाल कर मिला लिए

  4. 4

    अब सिरका मिला कर एयरटाईट डब्बे में डाल कर रख लिए और परांठे या रोटी के साथ सर्व किए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reema Makhija
Reema Makhija @cook_10014919
पर
Bilaspur (Chhattisgarh)
Cooking is my passion.
और पढ़ें

Similar Recipes