ककड़ी के छिलके और आम की चटनी

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#left
ककड़ी के छिलके को हम वेस्ट समझते हैं।बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट)
अक्सर हम ककड़ी को छीलने के बाद उसके छिलके फेंक देते हैं
तो मैंने ककड़ी के छिलके से बहुत ही अच्छी तीखी खट्टी चटनी बनाई है।
वैसे भी ककड़ी के छिलकों में बहुत सारा फाइबर होता है तो उसे कभी फेंकना नहीं चाहिए लेकिन इस तरह से चटनी बनाकर आप इस्तेमाल कीजिए। यह चटनी पकौड़े सैंडविच के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

ककड़ी के छिलके और आम की चटनी

#left
ककड़ी के छिलके को हम वेस्ट समझते हैं।बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट)
अक्सर हम ककड़ी को छीलने के बाद उसके छिलके फेंक देते हैं
तो मैंने ककड़ी के छिलके से बहुत ही अच्छी तीखी खट्टी चटनी बनाई है।
वैसे भी ककड़ी के छिलकों में बहुत सारा फाइबर होता है तो उसे कभी फेंकना नहीं चाहिए लेकिन इस तरह से चटनी बनाकर आप इस्तेमाल कीजिए। यह चटनी पकौड़े सैंडविच के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनट
  1. 2ककड़ी के छिलके
  2. 15मीठे नीम के पत्ते
  3. 1/4कटा हुआ कच्चा आम
  4. 1/4 चम्मचकाला नमक
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचसत्तू/ चटनी की दाल/ दलिया
  7. 1/2नींबू का रस
  8. चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

5मिनट
  1. 1

    आले चक ककड़ी को अच्छे से साफ तो ले फिर उसके छिलके निकाल ले।

  2. 2

    अभी एक मिक्सी जार दाल को पीस लें। फिर बाकी की सभी सामग्री डालें।

  3. 3

    जरूरत अनुसार पानी डालें और अच्छे से पीस लें।

  4. 4

    आप की चटनी तैयार है। यह चटनी आप सैंडविच, समोसा, पकौड़े किसी के साथ भी परोस सकते हैं बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes