हिमाचली सिड्डू (Himachli siddu recipe in Hindi)

Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654

#ebook2020 #state6
हिमाचल की पारंपरिक रेसिपी है यह वैसे तो उड़द दाल की बनती है पर मैंने थोड़ा सा स्वाद लाने के लिए इसमें चना दाल और उड़द दाल की स्टफिंग से तैयार किया है।

हिमाचली सिड्डू (Himachli siddu recipe in Hindi)

#ebook2020 #state6
हिमाचल की पारंपरिक रेसिपी है यह वैसे तो उड़द दाल की बनती है पर मैंने थोड़ा सा स्वाद लाने के लिए इसमें चना दाल और उड़द दाल की स्टफिंग से तैयार किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-३५ मिनट
४ लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1 टीस्पूनयीस्ट
  3. 1 टीस्पूननमक
  4. 2 टीस्पूनघी
  5. ज़रूरत अनुसार गुनगुना पानी
  6. 1/2 कपउड़द दाल (बिना छिल्के वाली)
  7. 1/2 कपचना की दाल
  8. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  12. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा घिसा हुआ
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३०-३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे आटा, घी, नामक, यीस्ट डालकर मिक्स कर ले और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूथ ले और ढक कर १ घंटे के लिए रख दे।

  2. 2

    दाल को पानी से अच्छे से धूल के गर्म पानी में ५-६ घंटे के लिए भिगो दे ।
    फिर दाल का पानी निकाल कर उसे बिना पानी के पीस ले और एक कटोरे में निकाल कर उसमें सबी मसले मिला कर रख दे।

  3. 3

    स्टीमर को गैस पर रख दे गर्म कर ले।
    अब आटे के पेड़े बना ले। उसको बेल ले ज़्यादा पतला नहीं बेलन है फिर उसमें १ चम्मच दाल भरकर किनारे पर पानी लगा कर बंद कर दे और डिज़ाइन बना दे। अब इस्टीमर की जाली पर तेल लगा कर सभी सिड्डू को १५-२० मिनट तक इस्टीम कर ले।

  4. 4

    सिड्डू को निकाल कर ऊपर से हल्का घी लगा कर किसी चटनी के साथ गर्म गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654
पर

Similar Recipes