भरवा प्याज(bharwa pyaz recipe in Hindi)

Vishwa Shah
Vishwa Shah @dwisha_27

#Sep #Pyaz
भरवा प्याज़ गुजरात के काठ्यावाड की फेमस डिश है। इसे छोटे छोटे साबुत प्याज़ में मसाला भरके बनाया जाता है। जो बहोत ही स्वादिष्ट बनता है।

भरवा प्याज(bharwa pyaz recipe in Hindi)

#Sep #Pyaz
भरवा प्याज़ गुजरात के काठ्यावाड की फेमस डिश है। इसे छोटे छोटे साबुत प्याज़ में मसाला भरके बनाया जाता है। जो बहोत ही स्वादिष्ट बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मसाला प्याज़ के लिए
  2. 1 कपबेसन
  3. 8-10छोटे छोटे प्याज
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचधनिया जीरा
  9. 2 चम्मचतेल
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. ग्रेवी बनाने के लिए
  12. 1 चम्मचअदरक की पेस्ट
  13. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  14. 1 चम्मचमिर्ची की पेस्ट
  15. 1 चम्मचधनिया
  16. 1/4 कपप्याज की प्युरी
  17. 1/4 कपटमाटर की प्युरी
  18. 2 चम्मचदही
  19. 1/2 ग्लासपानी
  20. 1 चम्मचजीरा
  21. 1 चम्मचराई
  22. 1तेज पत्ता
  23. 1 चम्मचलाल मिर्च
  24. 1 चम्मचहल्दी
  25. 1/2 चम्मचहींग
  26. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  27. 1 चम्मचगरम मसाला
  28. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे में बेसन लें और उसमें सभी मसाले और तेल मिलाएं।

  2. 2

    अब प्याज़ को फोटो में दिखाए अनुसार कट लगा कर उसमे मसाला भर ले।अब बचे हुए मसाले में दही मिला कर पेस्ट बना लें।

  3. 3

    एक पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करें और राई, जीरा और तेज पत्ता डालें। प्याज, अदरक,लहसुन,मिर्ची डाल कर सभी चीजे मीलाले। अब उसमे स्वाद अनुसार नमक, हल्दी, गरम मसाला, धनिया जीरा पाउडर,लाल मिर्च पाउडर मिला ले उसके बाद टमाटर प्यूरी डालें। इसे 2 मिनट के लिए उबलने दें। फिर 1/2 गिलास पानी डालें।

  4. 4

    अब धीरे से भरवां प्याज़ ग्रेवी में रखकर ढक्कन बंद करें और 5 से 10 मिनट तक पकाएं। एक बार प्याज़ के नरम हो जाए उसके बाद मसाले और दही का पेस्ट और धनिया डालें। तैयार है भरवां प्याज़ की ग्रेवी वाली सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vishwa Shah
Vishwa Shah @dwisha_27
पर
i love to cook.
और पढ़ें

Similar Recipes