ढोकला (Dhokla recipe in Hindi)

SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091

#ebook2020 #state7 आज मैने सूजी का ढोकला बनाया है ,यह जल्दी बनता है, बहुत स्वादिष्ट लगता है।ढोकला (गुजराती स्टाइल)

ढोकला (Dhokla recipe in Hindi)

#ebook2020 #state7 आज मैने सूजी का ढोकला बनाया है ,यह जल्दी बनता है, बहुत स्वादिष्ट लगता है।ढोकला (गुजराती स्टाइल)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरीखट्टी दही
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 छोटी चम्मचमीठा सोडा
  6. 1 चम्मचशक्कर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. तड़के के लिए
  9. 3 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचराई
  11. 3साबुत लाल मिर्च
  12. 8-10करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूजी मे दही मिलाकर 3 से 4 मिनट तक फेटते हैं अब हल्दी,जीरा,नमक मिलाते हैं।

  2. 2

    थोड़ा पानी डालकर बैटर को मिलाते है,बहुत पतला नही करना है।

  3. 3

    10मिनट के लिए रख देते है।

  4. 4

    15 मिनट के बाद मीठा सोडा हल्के हाथ से मिलाना है ।बैटर तैयार है।पैन मे थोड़ा सा तेल लगाते है,बैटर को पैन मे डाल देते हैं।

  5. 5

    मैंने कड़ाही मे स्टीम किया हैं।कड़ाही मे 2 गिलास पानी डालकर उबालते है, अब आँच मध्यम करके कड़ाही मे स्टैंड रख कर उस पर पैन रख देते है।

  6. 6

    15 से 20 मिनट के लिये स्टीम करते हैं। ढोकला पक गया है,5मिनट ठंडा करके पैन से निकालते हैं।

  7. 7

    तड़के के लिये,पैन में तेल डालकर गरम करना है,राई,मिर्च,करी पत्ता डालकर बघारते हैं।आँच बंद करते है। अब तड़के को ढोकले के ऊपर फैलाकर डालते है।ढोकला तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091
पर

Similar Recipes