रेड सॉस मटर सूजी ढोकला(Red sauce matar suji dhokla recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#vd2022
सूजी दही ढोकला मैने बहुत बार बनाया लेकिन आज मैने थोड़ी सी बदलाव करके बनाया है।

रेड सॉस मटर सूजी ढोकला(Red sauce matar suji dhokla recipe in Hindi)

#vd2022
सूजी दही ढोकला मैने बहुत बार बनाया लेकिन आज मैने थोड़ी सी बदलाव करके बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
३ लोग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1कटोरी मटर
  4. 3 चुटकी खाने कासोडा
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. 2 तेल
  7. 1 गिलास पानी
  8. 1 चम्मच राई
  9. 2-3 करी पत्ते
  10. 3 हरी मिर्च
  11. 3-4 सॉस या कैचअप पाउच

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सूजी दही को एक बाउल में थोड़ी पानी भी डालकर मिला लेंगे और ढक कर १५ मिनट के लिए रख देंगे।

  2. 2

    मटर को भी एक उबाल तक उबालेंगे और फिर मिक्सी जार में पीस लेंगे। एक ढोकला सांचा लेंगे उसमे तेल से ग्रीस कर लेंगे और १५ मिनट बाद सूजी दही का घोल खाने कासोडा नमक को इसमें डालेंगे और एक सार मिलाएंगे फिर सांचा में आधा घोल डालेंगे फिर मटर का घोल में भी थोड़ी नमक औरसोडा डालकर सांचा में डाल देंगे। अब उसके ऊपर से बची हुई सूजी दही का घोल को डालकर बाउल को टैप कर लेंगे।

  3. 3

    अब एक इडली बनाने वाला सांचा वाला बर्तन लेंगे और इसके अंदर एक कटोरी या स्टैंड रखेंगे आधा गिलास पानी भी डालकर इस में रखेंगे और फिर ढक कर धीमी आंच में २०,२५ मिनट तक भाप में पका लेंगे।

  4. 4

    ढक कर पकने देंगे। फिर तय समय पर ढक्कन खोल देंगे और एक चाकू की सहायता से चेक कर लेंगे फिर चिमटे से बाहर निकाल लेंगे।

  5. 5

    किनारों को चाकू से छुड़ा लेंगे फिर एक प्लेट में उलट कर निकाल लेंगे।

  6. 6

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें उसमें राई, करी पत्ते हरी मिर्च डालकर तड़का देंगे फिर इस ढोकले के ऊपर डालेंगे।

  7. 7

    इसके बाद दूसरा प्लेट लेंगे पलट देंगे दूसरे साइड में सॉस से दिल और गुलाब के आकार से गार्निश करेंगे।

  8. 8

    इस ढोकले में दोनों फ्लेवर राई, करी पत्ते का तड़का और सॉस का स्वाद भी बहुत स्वादिष्ट होती है।

  9. 9

    मैने इन्हे कट कर सर्व के लिए तैयार कर लिया है।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes