बेसन खडी की सब्जी

vandana singh
vandana singh @cook_26215739
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी बेसन ‌
  2. 2प्याज
  3. 2-3टमाटर
  4. स्वादानुसारअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. स्वादानुसारतेजपत्ता, दालचीनी, जीरा, अजवाइन,
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारहल्दी और,धनिया पाउडर, नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन खडी के लिए पहले बेसन का घोल बना लें।

  2. 2

    फिर कड़ाही में थोड़ा सा तेल डाले और आधी चम्मच जीरा, और अजवाइन डालें, और थोड़ा सा पानी डालकर उबाल आने दें। और चुटकी भर नमक डालें, पानी उबलने लगे फिर बेसन डालते जाएं, बेसन अच्छी तरह पकाएं ।

  3. 3

    बेसन पक जाने पर 1 थाली मैं परोस ले, इसके बाद कट कर लें, बेसन खडी तैयार है ।

  4. 4

    अब सब्जी के लिए हमने जो प्याज, टमाटर, अदरक लहसुन लिए है उनका पेस्ट अलग अलग बना लिजिए।

  5. 5

    अब कड़ाही में तेल डाले फिर उसमें, तेजपत्ता, दालचीनी, जीरा, से तड़का लगाएं फिर प्याज़ का पेस्ट डालें, हल्का भूनने पर अदरक लहसुन का पेस्ट डालें।

  6. 6

    अच्छी तरह पकाएं, फिर मसाले में थोड़ा सा पानी डालकर उसे भी डालें, मसाले के पक जाने पर टमाटर का पेस्ट डालें, और तब तक पकाएं जब तक मसाला तेल न छोड़ दें।

  7. 7

    फिर पानी डालें और नमक स्वादानुसार डाल दें उबाल आने पर बेसन खडी, डालें और थोड़ी देर पकाएं ।#sks#sep#Tamater

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana singh
vandana singh @cook_26215739
पर

Similar Recipes