अमृतसरी कच्चे केले कुलचे (Amritsari kachhe kele kulche recipe in hindi)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

#ebook2020 #state9
#week9 #punjab
#SEP #AL
अमृतसरी कुलचे पंजाब के महशूर खाने में से एक यह बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं इसमें मैंने आलू की फिलिंग की जगह कच्चे केले की फिलिंग की है यह बहुत स्वाद बने हैं।

अमृतसरी कच्चे केले कुलचे (Amritsari kachhe kele kulche recipe in hindi)

#ebook2020 #state9
#week9 #punjab
#SEP #AL
अमृतसरी कुलचे पंजाब के महशूर खाने में से एक यह बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं इसमें मैंने आलू की फिलिंग की जगह कच्चे केले की फिलिंग की है यह बहुत स्वाद बने हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनिट
2-3 व्यक्ति
  1. कुलचे के आटे की सामग्री:-
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 2 छोटी चम्मचपिसी शुगर
  5. स्वादनुसार नमक
  6. 10 ग्रामबटर
  7. आवश्यकतानुसार बटर
  8. थोड़ा सासूखा मैदा
  9. आवश्यकतानुसार पानी आटा गूंथ ने के लिए
  10. फिलिंग के लिए:-
  11. 2उबले केले
  12. 1 छोटासूखा धनिया और काली मिर्च पाउडर
  13. 1हरी मिर्च कटी हुई
  14. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  15. 1/2 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1/2 चम्मचकाला नमक
  17. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  18. स्वादनुसारनमक
  19. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  20. 2-3 छोटी चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

60 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा मे नमक, बेकिंग पाउडर और शुगर को मिलाकर एकदम गीला आटा लगाए।

  2. 2

    फिर उसमें बटर लगाकर गूंथे और 30 मिनिट के लिए रख दे।अमृतसरी कुलचे मे 7 लेयर होती हैउसे बनाने के लिए

  3. 3

    थोड़ा-सा मैदा डालकर आटे को फैलाए उसके ऊपर 10 ग्राम बटर फैलाये फिर थोड़ा मैदा डाले और उसको दोनों साइड से मोड़े।

  4. 4

    फिर से मैदा के मिश्रण के ऊपर बटर लगाए और फिर मैदा डाले और फिर दोनों साइड से मोड़े।और 10 मिनिट के लिए रख दें।

  5. 5

    फिलिंग के लिए कच्चे केले उबाल लें।और मैश कर ले।

  6. 6

    कच्चे केले में फिलिंग का सारा सूखा मसाला मिक्स करें।और फिर आटे के बराबर लोई बनाये।

  7. 7

    लोई मे फिलिंग के बॉल बनाकर उसको अच्छे से बंद करे और हाथ से बेले और उंगलियों की सहायता से निशान बनाये।

  8. 8

    इसके ऊपर पानी लगाकर तवे पर डाले तवा तेज गरम हो और कुलचे मे पानी लगाकर ही तवे पर डाले जिससे वह चिपक जाएगा।उसके ऊपर धनियापत्ती डाले और पानी लगाए।और आँच दिखाकर सेंके।

  9. 9

    हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक सेंके और उस पर बटर लगाए।

  10. 10

    तैयार है गरमा-गरम कुलचे।इन्हें दही और अपने पसंद की सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes