अमृतसरी छोले कुलचे और पुलाव (Amritsari Chole Kulche Or Pulao Recipe In Hindi)

Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979

अमृतसरी छोले कुलचे और पुलाव (Amritsari Chole Kulche Or Pulao Recipe In Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. छोले के लिए सामग्री-
  2. 250 ग्रामकाबुली चने
  3. 3मध्यम आकार की प्याज
  4. 3मध्यम आकार के टमाटर
  5. 10लहसुन की कलियां
  6. 1अदरक का टुकड़ा
  7. 2हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार सजाने के लिए बारीक कटा हुआ धनिया
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/4 चम्मचहींग
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचअनारदाना पाउडर
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. स्वादानुसार नमक
  18. 2तेज पत्ते
  19. 1काली इलायची
  20. 2हरी इलायची
  21. 2 चम्मचचाय पत्ती
  22. 1दालचीनी का टुकड़ा
  23. 6लौंग, पकाने के लिए तेल
  24. आलू कुलचे के लिए सामग्री-
  25. 4उबले आलू
  26. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  27. 1/2 चम्मचकाला नमक
  28. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  29. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च
  30. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  31. 2हरी मिर्च
  32. आवश्यकतानुसार थोड़ा बारीक कटा हुआ धनिया
  33. 250 ग्राममैदा
  34. 1 कटोरीदही
  35. 1/2 चम्मचनमक
  36. 1/2 चम्मचचीनी
  37. 1/2 चम्मचखाने वाला सोडा
  38. पुलाव के लिए सामग्री-
  39. 1गिलास पुलाव वाले चावल
  40. 20किशमिश के पीस
  41. 2लौंग
  42. 1तेज पत्ता
  43. 1/2 चम्मचजीरा
  44. 1/2 चम्मचनमक
  45. 2 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम काबुली चने को 7 से 8 घंटे के लिए भिगो कर रखें फिर उसे पानी निकालकर कुकर में डाल दें साबुत खड़े मसाले और दो चम्मच चाय पत्ती की पोटली बनाकर उसमें डाल दे।

  2. 2

    अब उसमें तीन से चार सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

  3. 3

    फिर कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करें तेल गर्म होने पर उसमें आधा चम्मच जीरा,चौथाई चम्मच हींग फिर पकने के बाद उसमें पिसा हुआ प्याज़ डालें और उसे ब्राउन होने तक भूने।

  4. 4

    अब उसमें एक चम्मच अदरक लहसुन और मिर्च का पेस्ट डालें उसे भी 5 मिनट तक पकाते रहें फिर उसमें टमाटर की ग्रेवी बनाकर डालें और उसे 5 से 10 मिनट तक के लिए भूने।

  5. 5

    फिर उसमें सभी मसाले डालकर 5 मिनट तक भूनें जब तक वह मसाला तेल ना छोड़ दे।

  6. 6

    मसाले का तेल छोड़ने के बाद उसमें छोले डाल दें और आधा गिलास पानी डालकर थोड़ी देर तक पकाते रहें।

  7. 7

    अब छोले को बारीक कटे हुए धनिया से सजाएं।

  8. 8

    अब कुलचे के मैदे को गूदने के लिए दो कटोरी मैदा, एक कटोरी दही,आधा चम्मच नमक,आधा चम्मच चीनी,आधा चम्मच खाने वाला सोडा डालकर उसे गूंद ले।

  9. 9

    अब कुलचे के आलू के लिए चार उबले आलू ले और उन्हें मैश कर ले 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, बारीक कटा हुआ धनिया, आधा चम्मच काला नमक,आधा चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच चाट मसाला,आधा चम्मच देगी मिर्च,आधा चम्मच सफेद नमक डालकर मिला ले।

  10. 10

    अब मैंदे कि एक लोई लेकर उस में आलू भरकर उसे बेल लें और तवे पर पानी लगा कर दोनो तरफ से सेंक ले।

  11. 11

    अब पुलाव बनाने के लिए कुकर में दो चम्मच देसी ही डालें और उसमें एक तेजपत्ता,दोलौंग,किशमिश और आधा चममज नमक डालें फिर उसमें चावल डालकर और चावल के बराबर पानी डालें फिर कुकर बंद कर दें और 2 सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

  12. 12

    आपके अमृतसरी छोले कुलचे और पुलाव तैयार हैं इन्हें गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979
पर

कमैंट्स

Similar Recipes