पालक और आलू के पकौड़े इन अप्पे पैन

Aman Arora
Aman Arora @cook_25000545
Chandigarh

#GA4
#week2
#spinach_fenugreek
#post1 पालक के पकौड़े झटपट बन जाने वाले कुरकुरे और बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं पालक के पकौड़े वैसे दो तरीके से बनाए जाते हैं एक तो साबुत पालक के दूसरे आलू और पालक के आज हम आलू और पालक के पकौड़े बनाएंगे।और मैंने इन्हें अप्पे पैन में बनाया है बहुत ही कम तेल के साथ यह पकौड़े खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं।

पालक और आलू के पकौड़े इन अप्पे पैन

#GA4
#week2
#spinach_fenugreek
#post1 पालक के पकौड़े झटपट बन जाने वाले कुरकुरे और बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं पालक के पकौड़े वैसे दो तरीके से बनाए जाते हैं एक तो साबुत पालक के दूसरे आलू और पालक के आज हम आलू और पालक के पकौड़े बनाएंगे।और मैंने इन्हें अप्पे पैन में बनाया है बहुत ही कम तेल के साथ यह पकौड़े खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 1 कपपालक कटी हुई
  2. 1 कपबेसन
  3. 2आलू बारीक टुकड़ों में कटे हुए
  4. 1/2 छोटी चम्मचखाने का सोडा
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  10. 1बड़ी चम्मच कसूरी मेथी
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक और आलू को अच्छे से धो कर साफ करके काट लेंगे

  2. 2

    अब कटे हुए आलू और पालक में नमक धनिया पाउडर अजवाइन लाल मिर्ची गरम मसाला कसूरी मेथी जीरा पाउडर खाने का सोडा सब मिला देंगे अब धीरे-धीरे जरूरत के मुताबिक पानी डालते जाएंगे और पकड़ो का गाढ़ा घोल तैयार करेंगे

  3. 3

    अब गैस पर अप्पे पैन को गर्म होने के लिए रख देंगे और जैसे ही गर्म हो जाए तो इसके एक एक खानें में दो-दो बूँदतेल की डाल दें उसके बाद चम्मच की सहायता से हर खाने में पकौड़े का मिक्सचर डाल दें और डक कर धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट तक पकने दें और थोड़ी देर बाद इसे चम्मच की सहायता से पलटने और अगर जरूरत हो तो थोड़ा और तेल डाल दीजिए और इसे अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाते रहें।

  4. 4

    जैसे ही यह दोनों तरफ से सिक जाएऔर इसे निकाल कर गरमा गरम टमाटर चटनी नारियल चटनी चिली सॉस टमाटर सॉस जिससे आपकी इच्छा हो उसके साथ साथ सर्व करें

  5. 5

    नोट-आलू के टुकड़े इतने बारीक काटें की वो आसानी से पक जाए क्योंकि अगर ज्यादा बड़े टुकड़े होंगे तो वह अच्छे से पकेंगे नही और आलू कच्चे रह जाएंगे और अगर आप इसे अप्पे पैन मैं बना रहे हो तो इसे धीमी आंच पर ही पकने दें। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aman Arora
Aman Arora @cook_25000545
पर
Chandigarh

Similar Recipes