कलकल (Kulkul recipe in hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#ebook2020
#state10
गोवा में बनने वाली मिठाई और बच्चों की सबसे फेवरेट मिठाई कलकल बनाई है इसको आप २-३ दिन तक एयर टाइट कंटेनर में रखकर खा सकते हैं। मैंने इसको थोड़ा अलग तरीके से बनाया है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनट
३-४ सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपआटा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1/2 कपदेशी घी
  5. 1/2 कपशुगर पाउडर
  6. 1-2 चम्मचनारियल पाउडर
  7. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  8. 1/4 चम्मचनमक
  9. 1/3 कप या आवश्यकता अनुसार दूध
  10. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए वेजिटेबल ऑयल या घी

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी, घी डालकर मिक्स करें और ढक कर ५-१० मिनट तक रखें।

  2. 2

    अब सूजी फूल चुकी है अब इसमें मैदा डालें।

  3. 3

    आटा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें अब शुगर पाउडर डालें।

  4. 4

    नारियल पाउडर, मिल्क पाउडर डालकर मिलाएं और थोडा -थोडा दूध डालते हुए आटा गूंथ लें।

  5. 5

    पूरी के आटे जैसा गूंथना है १-२ मिनट तक ढक कर रखें।अब नींबू के जैसे लोई बनाकर एक रोल बनाकर १-१ इंच लम्बा टुकड़े कट करें।अब कांटे को पलट कर उस पर रखकर दबाते हुए फैला लें अब धीरे- धीरे फोल्ड करें।

  6. 6

    ऐसे ही सारे बनाकर रखें अब पैन में तेल गरम करें फ्लेम सिम रखें तेल बहुत तेज गरम नहीं होना चाहिए।अब धीमी-धीमी आंच पर सुनहरा होने तक दोनों साइड से तल लें। निकाल कर टिश्यू पेपर में रखें अतिरिक्त तेल निकल जाएगा अब सर्विंग प्लेट में रखें और ऊपर से मिल्क पाउडर से स्प्रिंकल करें इससे कलकल का टेस्ट और अच्छा बन जाएगा और बच्चों को पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes