हांडवो (handvo recipe in Hindi)

POOJA DUBEY
POOJA DUBEY @cook_25742812
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
8 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीउड़द दाल
  3. 1 कटोरीमूंग दाल
  4. 1 कटोरीचना दाल
  5. 1 कटोरीतुवर दाल
  6. 1 कटोरीमसूर दाल
  7. 1 चम्मचखाने का सोडा
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारलहसुन संभाल धनिया का पेस्ट
  10. तड़का के लिए
  11. 1 कटोरी तिल
  12. 1 कटोरी लंबी पतली कटी हुई हरी मिर्च
  13. 1 कटोरी तेल
  14. 1/2 कटोरी राई
  15. स्वाद अनुसारहींग
  16. आवश्कता अनुसारथोड़ा सा कडीपत्ता

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सब दाल और चावल को एक में मिक्स करके अच्छे से दो से तीन बार पानी से धो ले.. पूरी रात उसे भिगोकर रखें

  2. 2

    अगले दिन सुबह फिर उसको एक बार अच्छे पानी से धोकर नीचे से उसका एकदम महीन पेस्ट निकाले और उसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें.. फिर हरी मिर्ची अदरक लहसुन धनिया सबको मिक्सी में से उसका पेस्ट निकाल ले

  3. 3

    2 घंटे बाद उस पेस्ट में स्वाद अनुसार नमक लहसुन जीरा अदरक हरी मिर्च का पेस्ट मिलाएं

  4. 4

    ग्यास पर एक एलुमिनियम की कढ़ाई रखें या कोई पतीला उसमें तेल डालें तेल थोड़ा गर्म होने पर उसमें राई दिल्ली हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालें फिर बाद में हार्डवेयर का मिक्सर डाल दे

  5. 5

    हांडवा को गोल्डन ब्राउन होने तक एक साइड से पकने दें और फिर दूसरी साइड से पलटाई क्रिस्पी होने तक उसे पकने दें.. और गरम-गरम हांदवा खाने के लिए तैयार है उसे चटनिया सॉस के साथ सर्व करें..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
POOJA DUBEY
POOJA DUBEY @cook_25742812
पर
Mumbai

Similar Recipes