खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

#Ga4
#week4
आज मैंने गुजरात के सबसे फेमस रेसिपी ढोकला बनाया है। जो गुजरात में नास्ते में अक्सर खाया जाता है ।

खमन ढोकला (khaman dhokla recipe in Hindi)

#Ga4
#week4
आज मैंने गुजरात के सबसे फेमस रेसिपी ढोकला बनाया है। जो गुजरात में नास्ते में अक्सर खाया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी बेसन (150 ग्राम)
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1/2 चम्मचसाइट्रिक एसिड
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 2 चम्मच तेल
  8. तड़का लगाने के लिए :
  9. 1 चम्मचराई या सरसो के दाने
  10. 7-8हरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचनमक
  12. 1/2 चम्मचचीनी
  13. 1/4 चम्मचसाइट्रिक एसिड
  14. 1/2 कटोरीपानी
  15. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन में पानी डालकर एक घोल बना ले और एक घंटे के लिए रख दे।

  2. 2

    अब इसे खूब अच्छे से फैट ले । फिर उसमें नमक चीनी तेल और साइट्रिक एसिड मिलाकर,औऱ हल्दी डालकर 10 मिनट अच्छे से फैटे।

  3. 3

    अब गैस पर भगोने में 4 गिलास पानी डालकर चढ़ा दें और उसमें एक जाली या स्टैंड रख दें।औऱ उपर से ढक दे ।

  4. 4

    अब जिसमे ढोकला बनाना हैं उसे तेल से ग्रीस कर ले ।फिर बैटर में सोडा डालकर 1 मिनट चलाये औऱ कटोरे में बैटर को डाल दे थोड़ा टैप करें और भगोने में स्टीम होने के लिए रख दे और 25 मिनट स्टीम करे।अब गैस बंद कर दे और ढोकला ठंडा होने पर कटोरे से निकल ले।

  5. 5

    एक छोटी कड़ाई में तेल डालें गर्म होने पर राई डाले फिर हरी मिर्च को बीच से फाड् कर डाल दे और पानी डालकर थोड़ा उबाल आने पर चीनी, नमक, ओर एसिड डालकर दो मिनट पकाये फिर ढोकले के ऊपर चम्मच से चारो तरफ डालकर तड़का लगाए ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes