काजू मसाला करी (kaju masala curry recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011

काजू मसाला करी (kaju masala curry recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 5प्याज़
  2. 5टमाटर
  3. 2हरी मि्च
  4. 6कली लहसुन
  5. 1 इंचअदरक
  6. 1/2 कटोरीकाजू
  7. 1 चम्मचमलाइ
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचधनिया
  11. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  12. 1 चम्मचभुना जीरा
  13. चुटकीहींग
  14. 1 चम्मचकसतुरी मेथी
  15. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  16. आवश्कता अनुसारथौडा पनीर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 1 पेन मै 1 चमच बटर लै धीमी आंच मै काजू शेक ले हलका गुलाबी होने मे उतार लै

  2. 2

    अब उसी पैन मे 1बडा चमच तेल डाले गरम होने पर लहसुन काट के डाले फिर जीरा एवं प्याज़ को हलका गुलाबी हौने तक पकाए

  3. 3

    गुलाबी हौने के बाद टमाटर और अदरक डाले और फिर ढक कर पांच मिनट पकाए और फिर ठंडा कर लै किसी बरतन मै निकाल के

  4. 4

    ठंडा हौने के बाद मिषण को मिकसी मे पीस लै साथ मे 10काजु एवं कसतुरी मेथी डाले. पिसने के बाद कड़ाइ मे 1चमच तेल लै उसमे 1 चमच कशमिरी लाल मिऱच डाले फिर उपर से पिसा हुआ मसाला डाल और सारे मसाले डाले हल्दीधनिया नमक किचन किंग भुना जीरा.पांच मिनट पका के उसमे मलाइ डाले और फिर दस मिनट तक पकाए घी निकलने दे.और भुने काजू डाले ताकी उनके अनदर मसाला जाए.जब तेल निकलने लगे समझिए आपकी सब्जी तैैयार

  5. 5

    सब्जी बनने के बाद सरवींग बाउल मे उतारे उपर से भुने काजू से सजाए पनीर कद्दूकस करके डाले और उपर से सजाए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

कमैंट्स

Similar Recipes