नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली (navratri special vrat thali recipe in Hindi)

#Navratri2020
इस शारदीय नवरात्र में मैंने नवरात्र स्पेशल व्रत थाली तैयार की है। आशा करती हूं कि आप सभी को बहुत ही पसंद आएगी।।
नवरात्र स्पेशल व्रत थाली को मैंने रोस्टेड मेवा,फूल मखाने की खीर,सूखे आलू,दही वाले आलू,साबूदाने की खिचड़ी,साबूदाना थालीपीठ,कुट्टू की पूरी,सामक के चावल का डोसा,साबूदाना कटलेट,हरे धनिये की चटनी,आलू का हलवा और मावा की बर्फी से सजाया है।।
आइए देखते है इस स्वादिष्ट और जायकेदार थाली की रेसिपी
जय माता दी
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली (navratri special vrat thali recipe in Hindi)
#Navratri2020
इस शारदीय नवरात्र में मैंने नवरात्र स्पेशल व्रत थाली तैयार की है। आशा करती हूं कि आप सभी को बहुत ही पसंद आएगी।।
नवरात्र स्पेशल व्रत थाली को मैंने रोस्टेड मेवा,फूल मखाने की खीर,सूखे आलू,दही वाले आलू,साबूदाने की खिचड़ी,साबूदाना थालीपीठ,कुट्टू की पूरी,सामक के चावल का डोसा,साबूदाना कटलेट,हरे धनिये की चटनी,आलू का हलवा और मावा की बर्फी से सजाया है।।
आइए देखते है इस स्वादिष्ट और जायकेदार थाली की रेसिपी
जय माता दी
कुकिंग निर्देश
- 1
नवरात्रि व्रत की थाली बनाने के लिए सर्वप्रथम 2 कप साबूदाना को 2 घंटे के लिए भिगो दें। फिर छलनी में डालकर उसका सारा पानी निकाल लें।
1 कप फूलमखाने को मिक्सी में दरदरा पीस लें।
चित्रानुसार हरी मिर्च, अदरक व हरा धनिया को बारीक काट के तैयार कर लें।
चित्रानुसार उबले हुए आलू को छीलकर और मेवा को काटकर व नीम्बू का रस निकाल कर तैयार कर लें।हम व्रत की थाली बना रहे है। तो ये तैयारी पहले से कर लें। इससे टाइम बचेगा।।
- 2
रोस्टेड व्रत वाली मेवा को बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में दो चम्मच घी को डालकर फूल मखाने को चित्रानुसार लो फ्लैम पर भून लें।।
अब उसी कढ़ाई में एक चम्मच घी को डालकर काजू और बादाम को भी चित्रानुसाए लो फ्लैम पर भून लें।।
अब भुने हुए फूल मखाने को भी इसमे डालकर और स्वादानुसार सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर को डालके अच्छे से मिक्स कर दे।
आपके रोस्टेड मेवा व्रत में खाने के लिए तैयार है।। - 3
फूलमखाने की खीर के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध को उबलने रख दे।। जब दूध में उबसल आ जाए तो पीसे हुए फूल मखाने को डाल दे। और मिक्स करके लो फ्लैम पर बीच बीच मे चलाते हुए 7 मिनेट तक पकाएं।
जब खीर थोड़ी पक जाए तो इसमे स्वादानुसार कटी हुई मेवा,इलाइची पाउडर और केसर वाले दूध को भी डालकर मिक्स कर दे।
अब खीर को लो फ्लैम पर चलाते हुए पकाएं।।
जब खीर गाढ़ी होने लगे तो और फूल मखाने अच्छे से गल जाए तो चीनी को डालकर चलाते हुए 2 से 3 मिनेट तक पकाएं और गैस बंद कर दे।
आपकी स्वादिष्ट खीर बनकर तैयार है।। - 4
व्रत वाले सूखे आलू बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी को डालें। घी गरम होने पर उसमे जीरा,हरी मिर्च और अदरक को डालकर भून लें।
अब उसमे आलू,स्वादानुसार सेंधा नमक,काली मिर्च पाउडर, नीम्बू का रस व हरा धनिया को डाल दे।
अब इन सबको अच्छे से मिक्स करके एक से दो मिनेट तक भून लें।
आपके व्रत वाले सूखे आलू बनकर तैयार है।। - 5
दही वाले आलू बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी को डालें। फिर उसमे जीरा,हरी मिर्च व अदरक को डालकर भून लें। अब उसमे 1/2कप पानी को डाल दे।
अब उसमे दही को डालकर लो फ्लैम पर लगातार चलाते रहे।
जब दही में उबाल आ जाए तो उबाल आ जाए तो उसमे आलू,हरा धनिया और स्वादानुसार सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर को डाल दे। अब इन सबको मिक्स करते हुए लो फ्लैम पर पांच मिनेट तक पकाएं।।गैस बंद कर दे।।
आपके व्रत में खाये जाने वाले दही वाले आलू बनकर तैयार है।। - 6
साबूदाने की खिचड़ी के लिए एक कढ़ाई ले। उसमे घी को डालकर गरम करे। फिर उसमे जीरा,हरी मिर्च और अदरक को डालकर भून लें।।
अब उसमे साबूदाना,आलू, हरा धनिया,स्वादानुसार सेंधा नमक,काली मिर्च पाउडर और नीम्बू का रस को डाल दे।।
अब इन सबको अच्छे से मिक्स करके एक मिनेट तक भून लें।।
आपकी साबूदाने की खिचड़ी तैयार है।। आप चाहे तो इसमे ड्राई फ्रूट्स और मूंगफली भी भून कर डाल सकते है।। - 7
साबूदाना थालीपीठ बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में साबूदाना,कुट्टू का आटा,हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक,भुना हुआ जीरा को डाल दे।। अब इन सबको चित्रानुसार मिक्स कर दे।।
अब इसमे से थोड़ा सा हिस्सा ले। और उसे गोल कर लें। और एक प्लास्टिक शीट को घी से ग्रीस करके उस पर इसे रखें और हाथो की मदद से दबा दबा कर बेल लें। और चित्रानुसार बीच मे से एक होल कर दे।।
अब तवे को गरम और घी से ग्रीस करके इसे तवे पर डालकर मीडियम फ्लैम पर दोनों तरफ से घी लगाकर पराँठे की तरह शेक ले।।
आपका थालीपीठ बनकर तैयार है।। - 8
कुट्टू की पूरी बनाने के लिए सबसे पहले एक परात में कुट्टू का आटा,आलू को कद्दूकस करके,हरी मिर्च, हरा धनिया,अदरक स्वादानुसार सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर को डाल दे।।
अब इन सबको अच्छे से मिक्स करते हुए पानी की मदद से आटा लगाकर तैयार कर ले।।
अब एक कढ़ाई में घी गरम करने के लिए रख दे।।
अब एक लोई तोड़े। और कुट्टू का सूखा आटा को लगाए। व चित्रानुसार हाथो की मदद से छोटी सी पूरी बना लें।।
घी के गरम होने पर चित्रानुसार पूरी को तलकर तैयार कर ले।। सभी पूरियां ऐसे ही बना ले।। - 9
सामक के डोसे के लिए सबसे पहले सामक,चीनी और साबूदाना को मिक्सी में पीसकर चित्रानुसार तैयार कर लें।। ये पाउडर ज्यादा है।। आप बचे हुए पाउडर को किसी भी एयर टाइट डिब्बे में डालकर रख सकते है।।
अब एक बर्तन में सामक के पाउडर को डालें। और इसमे स्वादानुसार नमक व काली मिर्च पाउडर को डालकर पानी की मदद से एक पतला घोल बनाकर तैयार कर ले।। जैसा रवे के डोसे का घोल होता है। लगभग वैसा।। और पांच मिनेट के लिए ढक कर रख दे।।
अब एक तवा लें उसमे घी से ग्रीस करके गरम करें। और फिर टिशू पेपर से तवे को साफ कर ले।। - 10
अब डोसे के घोल को एक बार मिक्स करके चित्रानुसार तवे पर फैलाये।। और गैस का फ्लैम लो टू मीडियम कर दे।। और डोसे के ऊपर व चारो तरफ घी लगाकर क्रिस्पी होने तक शेक ले।।
आपका स्वडिस्ट डोसा वनकर तैयार है।। मैंने इसे सिंपल बनाया है।। क्यों कि ये ऐसे ही व्रत वाली हरी चटनी के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।।आप चाहे तो अंदर व्रत वाले आलू की स्टूफ्फिंग कर सकते है।। - 11
साबूदाना कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में साबूदाना,आलू को कद्दूकस करके,हरी मिर्च, अदरक,सेंधा नमक,काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।।
अब हाथो को घी से चिकना करके चित्रानुसार मौल्ड की सहायता से कटलेट बनाकर तैयार कर ले।।
आप सिंपल गोल शेप भी दे सकते है।।
अब एक कढ़ाई में घी गरम करे।। और तैयार कटलेट को एक एक करके कढ़ाई में डालें।। ध्यान रखे कि ये एक दूसरे से चिपके नहीं। और मीडियम फ्लैम पर क्रिस्पी होने तक तल लें।।
आपका स्वादिष्ट साबूदाना कटलेट बनकर तैयारहै - 12
आपकी स्वादिष्ट और जायकेदार नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली बनकर तैयार है।।
- 13
- 14
- 15
- 16
नोट- मैंने इस पूरी थाली में सिर्फ उन्ही मसालों व सामग्री का प्रयोग किया है जो हमारे यहाँ इस व्रत में खाया जाता है।। आपके यहाँ जो मसाले खाएं जाते है आप उनका प्रयोग भी कर सकते है।।
- 17
नोट- आलू के हलवे की रेसिपी में पोस्ट कर चुकी हूं।। और मावा की बर्फी की रेसिपी भी कल तक पोस्ट कर दूंगी।।
Similar Recipes
-
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली (Navratri Special Vrat thali recipe in hindi)
#Awc #Ap1जय माता दीनवरात्रि के लिए मैंने व्रत थाली तैयार की हैं,जो पूर्ण रूप से सात्विक हैं. इसमें मैंने व्रत वाली पूरी सब्ज़ी की जगह व्रत के कुछ नए व्यंजन भी सम्मिलित किए हैं .इस थाली में स्टफड फराली दही बड़े , व्रत की गोली इडली, साथ में व्रत की मूंगफली चटनी, व्रत वाले आलू, दूधी हलवा , गाजर हलवा, नारियल की मलाईदार बर्फी रखा हैं. आशा हैं कि आप सबको कुछ नए फ़ास्ट के व्यंजन वाली यह थाली अवश्य पसंद आएंगी. सभी व्यंजन की विधि बहुत ही आसान तरीके से बतायी गई हैं. Sudha Agrawal -
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली(navratri special vrat thali recipe in hindi)
#Feast#ST2#UPआज मैं बनाने जा रही हूं हमारे यूपी की नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली जिसमें विभिन्न प्रकार के अनेक व्यंजन होते हैं सब्जी रायता मीठा फल आदि सभी कुछ व्रत थली में होते हैं और सेहत से भरपूर होती है Shilpi gupta -
नवरात्रि व्रत की थाली (navratri vrat ki thali recipe in Hindi)
#Navratri2020 आज में आपके साथ शेयर करने वाली हु नवरात्र व्रत की थाली। ये थाली महाराष्ट्र में व्रत के लिए बहुत स्पेशल डीश है। janhavi ugale -
नवरात्री व्रत की थाली (navratri vrat ki thali recipe in Hindi)
#Navratri2020आज दुर्गा अष्टमी के मौके पर मैंने व्रत थाली तैयार की है। जिसके सभी व्यंजन बहुत ही सरल और स्वादिष्ट बनें हैं। जय माता दी। Aparna Surendra -
नवरात्रि व्रत थाली (Navratri vrat thali recipe in hindi)
#nvd#DIWALI2021त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है इसी मौसम में दुर्गा पूजा शुरू हो चुकी है, और नवरात्रि के व्रत भी चल रहे है।तो त्योहारों को मानते हुए व्रत की स्वादिष्ट थाली बनाते है। Seema Raghav -
व्रत की थाली (vrat ki thali recipe in Hindi)
#ap1AWCव्रत की थाली में मैंने यह जो बनाया है उसमें सिंघाड़े के आटे की पूरी फलाहारी आलू, मूंगफली वाले आलू ,खीरे का रायता, साबूदाने की खीर, रामदाने के लड्डू ,कुट्टू के आटे की पकौड़ी ,पुदीने की चटनी ,आलू के पापड़ रखे हैं साथ में साबूदाने की खिचडी भी बनी थी जो कि मैंने अलग से दी है आईए इसकी रेसिपी बताते हैं Soni Mehrotra -
व्रत की थाली (vrat ki thali recipe in Hindi)
#Nvd मैने अपनी व्रत की थाली में कई व्यंजन बनाये है। उसमे से कुछ व्यंजन की रेसिपी मैं आपके साथ शेयर कर रही हूँ कुछ की रेसिपी मैं पहले शेयर कर चुकी हू मेरी थाली में ही आज आलू का हलवा, घर का बना चौलाई का लड्डू, सिंघाड़े की कचरी, आलू टमाटर की मसाला दार सब्जी, ककड़ी का रायता, सेब, धनिया पुदीना की चटनी के साथ कुट्टू की पकौड़ी, कुट्टू के दही वड़े, कुट्टू के दही वड़े सिंघारे की कचरी रेसिपी Poonam Singh -
नवरात्रि व्रत की थाली(navratri vrat ki thali recipe in hindi)
#nvd#व्रतकीथालीजय माता रानी कीनवरात्रि व्रत की अष्टमी तिथि पर मैंने बनाया बनाया है मोरधन(सामा) का भात,शेंगदाने की अमटी, सूखी आलू की सब्जी, साबूदाने और मोरधन के पराठे,साथ में ताजा दही।और आज मैं आपके साथ व्रत के पराठे की रेसिपी शेयर कर रही हूं। Ujjwala Gaekwad -
नवरात्रि थाली (navratri thali recipe in Hindi)
#navratri2020 साबूदाना गुझिया,सेब की खीर, स्वीट पोटैटो फ्रेंच फ्राईसाबूदाना के बड़े, टिकिया, पकौड़ा तो बहुत खाएं होंगे । साबूदाना गुझिया का नाम पहली बार सूना होंडा जी हां यह रेसिपी मेरी खुद की इनोवेटिव रेसिपी है आप लोगों को जरूर पसंद आएगी। Sarita Singh -
अष्टमी स्पेशल फलाहारी थाली (Ashtmi Special Falahari Thali Recipein Hindi)
#MRW#week4#psr 🙏🙏आप सभी को दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 इस पावन अवसर पर आज मैंने बनाई है फलाहारी थाली,जो पूरी तरह से जैन थाली है, जिसमें मैंने किसी भी तरह का कोई जिमिकंद प्रयोग नहीं किया है। आलू की जगह कच्चे केले का प्रयोग कर ये जैन फलाहारी थाली बनाई है। जिसमें कुछ की रेसिपी मैं लिख रही हूं और कुछ रेसिपी के लिंक शेयर करूंगी। Parul Manish Jain -
व्रत की फलाहारी थाली (vrat ki falahari thali recipe in Hindi)
#shiv2022#vartमहाशिवरात्रि पर व्रत के लिए मैंने फलाहारी थाली बनाई हैं . यद्यपि फलाहारी थाली के सभी व्यंजन सिंपल होते हैं फिर भी उनमें ईश्वर की अनुकम्पा से विशेष स्वाद आ जाता हैं. मेरे घर में तो सभी को फलाहारी व्यंजन बहुत पसन्द हैं और सच पूछो तो सभी को इस व्रत का इंतज़ार रहता हैं.मैंने इस थाली में आलू टमाटर की व्रत वाली सब्जी, कुट्टू के आटे की पूरी, गाजर की खीर और खीरे का रायता सम्मिलित किया हैं . आइए मेरे साथ देखते हैं व्रत की फलाहारी थाली तैयार करने की सरल विधि! Sudha Agrawal -
नवरात्रि भोग प्रसाद थाली (Navratri bhog prasad thali recipe in Hindi)
#nvd# navmiजय माता दीनवरात्रि में नवमी के दिन हलवा, चने, खीर ,पूरी बनाकर माता रानी को भोग लगा अपनी श्रद्धा और प्रेम अर्पण करते हैं. इस भोग प्रसाद थाली की विशेष महत्व हैं और इसमें विशेष स्वाद होता है. इस थाली में साथ में आलू की सात्विक सब्जी है| Sudha Agrawal -
व्रत सात्विक थाली(जन्माष्टमी स्पेशल)
#auguststar#kt मैंने व्रत की थाली में मिंग पंजीरी ,कूटू पराठे, पंचामृत , ड्राई फ्रूट खीर , कूटू दही पकौड़ी, आलू रायता, व्रत के आलू बनाए है । जन्माष्टमी पर मैंने इसका भोग कान्हा जी को लगाया Meenakshi Bansal -
व्रत की थाली (vrat ki thali recipe in Hindi)
#Feastनवरात्री के पावन अवसर पर मैंने आज व्रत की थाली तैयार की है जिसमे मैंने आलू की सब्ज़ी, दही बड़े और पराठे बनाए हैं। Aparna Surendra -
नवरात्रि फलाहारी थाली (navratri falahari thali recipe in Hindi)
#navratri2020जो लौंग पूरे नौ दिन व्रत नहीं रख पाते है वो पहला और आखिरी व्रत रखते हैं और इसतरह ज्यादातर पूरा परिवार अष्टमी का व्रत रखते है तो घर के सभी सदस्यों की पसंद का कुछ कुछ बना कर मैंने ये पूरी फलाहारी थाली तैयार की आए देखे इसे मैंने कैसे बनाया है Jyoti Tomar -
नवरात्रि की फलाहारी थाली (navratri ki falahari thali recipe in Hindi)
#nvdआज की मेरी थाली नवरात्रि की फलाहारी थाली हैइसमें आलू की सब्जी, लौकी की सब्जी,सामा चावल, लौकी के थेपला, दही और काजू कतली है।ये सब वस्तुएं गुजरातियों की पसंदीदा है। Chandra kamdar -
नवरात्रि व्रत थाली (Navratri Vrat thali recipe in hindi)
#StayAthomeपराठा सिंघाड़े आटे कापीनट आलूलोकि की सब्ज़ीरसीले आलूपुदीना रायता Prachi Jain❤️ -
फलाहारी नवरात्रि थाली (falahari navratri thali recipe in Hindi)
#Navratri2020 नवरात्र पर हम सबके मन में एक ही सवाल उठता है ,की फलाहारी थाली में ऐसा क्या दूं कि जो सबका मन खुश हो जाए ....तो आइए इस बार एक नए तरह की थाली लगाती हूं ,जो कि ना सिर्फ बनाने में बहुत आसान है बल्कि खाने में बेहद स्वादिष्ट है ।इस विधि से इस बार की नवरात्रि थाली बनाइए और पसंद आने पर कमेंट दीजिए AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA -
व्रत स्पेशल साबूदाना खिचड़ी (Vrat special sabudana khichdi recipe in Hindi)
#sawanइस खिचड़ी को मैंने स्पेशल व्रत में खाने के लिए बनाया है और इसमें मैंने सेंधा नमक का यूज किया है और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। Nilu Mehta -
फलाहारी थाली (falahari thali recipe in Hindi)
#nvd नवरात्रि व्रत स्पेशल फलाहारी थालीनवरात्रि व्रत में मैंने इस बार बनाई है ये स्वादिष्ट फलाहारी थाली, जिसमें मैंने बनाया है सेब का हलवा, आलू टमाटर की सब्जी, खीरे का रायता, खीरे का सलाद और सिंघाड़े के आटे की पूरी। मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं। beenaji -
व्रत की थाली (vrat ki thali recipe in Hindi)
#shiv (कूटू के आटे की पकौड़ी, आलू का हलवा,चटनी)जय भोले बाबा की आप सभी को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। Rashmi -
व्रत की फराली थाली (Vrat ki farali thali recipe in hindi)
#nvdअष्टमी भोग थाली। व्रत की फलाहारी थाली। Arya Paradkar -
व्रत थाली (vrat thali recipe in Hindi)
मैंने आज व्रत थाली में जीरा राइस और आलू गोभी की सब्जी पापड़ बनाई।#nvd#diwali2021 kalpana prasad -
नवरात्रि गणगौर ब्रेत भोग थाली (Navratri ghangor bhog thali)
#MRW #W4गणगौर व नवरात्रि के अद्भुत उपलक्ष में मैंने यह भोले बाबा व माॅ गौरा को भोग लगाने के लिए थाली बनाई है जिसमे मैंने आलू टमाटर की सब्जी, सिंगाड़े के आटे की पूरी, साबूदाने की टिक्की, हरी धनिए की चटनी और स्वीट में गाजर का हलवा बनाया है। गणगौर मे माॅ पार्वती को शक्कर जी ने सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया था। यह तैवार राजस्थान मे बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन लौंग व्रत में खाने के लिए कई अलग अलग तरह के व्यंजन बनाते है, आज मैने यह थाली बनाई है। मेरे घर में भी सभी का व्रत था। इस दिन सात्विक भोजन को ग्रहण किया जाता है।चुकि हम एक हिन्दुस्तानी है।सनातन धर्म मे नवरात्रि को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।इस दिन घर घर मे माॅ के भोग के लिए अलग अलग तरह के व्यंजन बनाये जाते है। आइए इसे बनाना जानते हैं। Reeta Sahu -
नवरात्रि थाली
#nvd#Diwali2021हेलो दोस्तों आज मैंने पहली बार नवरात्रि थाली बनाई अपने फ्रेंड से पूछ कर आशा है आप लोगों को पसंद आएगी Falak Numa -
व्रत की थाली (Vrat ki thali recipe in Hindi)
व्रत की थाली -कुट्टू आँटे की स्टफ बाटी, पनीर भुर्जी#sawanएकदम नये तरीके से बनाए कुट्टू आटे स्टफ की बाटी जिसे परोसिये बढ़िया तरी वाली पनीर भुर्जी के साथ सब वाह-वाह कर उठेंगे। Aparna Surendra -
नवरात्रि व्रत स्पेशल फलाहारी चटपटे सुखे आलू।
#nvdनवरात्रि व्रत में सबके पसंदीदा फलाहारी सुखे आलू। मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं। beenaji -
फलाहारी थाली (falahari thali recipe in Hindi)
#shiv#महाशिवरात्रि_स्पेशलमहाशिवरात्रि पर मैंने फलाहारी थाली तैयार की हैँ.इसमें सभी आइटम फलाहार से सम्बंधित और सात्विक हैं .इस फलाहारी थाली में मैंने साबूदाना आलू कटलेट, व्रत वाली चटनी ,केसर ड्राई फ़्रूट खीर ,मैंगो शेक , स्वीट फ्रूट्स कर्ड और रोस्टेड मूंगफली को सम्मिलित किया हैं . मेरा 8 वर्षीय बेटा 3 वर्ष की उम्र से ही व्रत ख़ुशी- ख़ुशी रहता आया हैं . उसे व्रत के सरल और स्वादिष्ट आइटम बहुत पसंद हैं.उसकी रूचि और पसंद को देखते हुए मैं भी सुविधा अनुसार व्रत के कई आइटम बना कर ख़ुशी महसूस करती हूँ. वैसे तो पके हुए आम का सीजन नहीं हैं पर हमारी तरफ उपलब्ध था इसलिए मैंने मैंगो शेक भी बना लिया व्रत के ये सभी डिश सिंपल,स्वादिष्ट और झटपट बनने वाले हैं.अगर इनकी पहले से तैयारी हो तो बनाने में टाइम नहीं लगता ... तो चलिए मेरे साथ तैयार करते हैं महाशिवरात्रि के व्रत की थाली Sudha Agrawal -
राम नवमी स्पेशल थाली(ram navmi special thali recipe in Hindi)
#awc#ap1 🙏🙏आप सभी को चैत्र नवरात्र और राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन को राम नवमी (भगवान राम के जन्मोत्सव) k रूप में मनाया जाता है और मातारानी का भोग भी लगाया जाता है। इस दिन प्रायः सभी घरों में खीर, पूड़ी बनाई जाती है और छोटी छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है।मैंने आज इसी अवसर पर साबूदाना खीर, आलू की सब्जी, मेथी दाना की सब्जी, भिंडी की सब्जी और पूड़ी बनाई है। Parul Manish Jain -
व्रत की थाली (vrat ki thali recipe in hindi)
#Navratri2020व्रत की सात्विक थाली, अरबी की सब्जी, पालक की सब्जी, मिक्स सब्जी, खीर, सिंघाड़े की पूरी, सिंघाड़े के आटे की कढ़ी, साबूदाने के वड़े, हरी फ्राई मिर्च Sita Gupta
More Recipes
कमैंट्स (26)