स्टीमड फर्रे (steamed fare recipe iN Hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi

#GA4
#steamed
#week8
आज मैंने नाश्ते में स्टीमड फर्रे बनाए । यह बिहार और यूपी की फेमस रेसिपी है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है ।आप चाहे स्टीम करके खाए या फिर इसको फ्राई करके भी खा सकते हैं।

स्टीमड फर्रे (steamed fare recipe iN Hindi)

#GA4
#steamed
#week8
आज मैंने नाश्ते में स्टीमड फर्रे बनाए । यह बिहार और यूपी की फेमस रेसिपी है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है ।आप चाहे स्टीम करके खाए या फिर इसको फ्राई करके भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
10••12 लोगो
  1. 1 किलोचावल का आटा
  2. 1/2 किलोचने की दाल
  3. 5,.6 हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 5 - 7 लहसुन की कलियां
  6. चटनी की सामग्री
  7. 2टमाटर मोटे टुकड़ो मे
  8. 3प्याज मोटे टुकड़ों में कटे
  9. 10-12 लाल सूखी मिर्च
  10. 1 छोटाटुकड़ा सूखा नारियल का
  11. स्वाद अनुसारइमली
  12. 2 चम्मचरिफाइंड ऑयल
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले दाल में अदरक लहसुन हरी मिर्च डालकर मिक्सी में डालकर मोटा पेस्ट बना लें। स्वाद अनुसार नमक भी मिला ले । यह हमारा दाल स्टर्फिंग के लिए रेडी हो गया । अब 1 लीटर गर्म पानी कर लें ।चावल के आटे में डालकर नरम आटा गूंद लें ।

  2. 2

    आटे को मल मल कर एकदम सॉफ्ट कर ले । 5 मिनट ढक कर रख दें । अब आटे की छोटी लोई बना लें, उसके अंदर दाल भर ले और बंद कर दे ।इसी तरह सारे फर्रे तैयार कर लें ।

  3. 3

    अब किसी पतीले में पानी उबाल ले। किसी छन्नी के ऊपर अच्छी तरह से तेल लगा लें ।छननी के ऊपर फर्रे को रख लें और उबलते हुए पानी के पतीले के ऊपर रख ढक्कन 10:12 मिनट पकाएं। अच्छी तरह पक जाने पर गैस बंद कर दें। फर्रे को बाहर निकाल ले। तैयार है हमारा स्टीमड फर्रे।

  4. 4

    अब इसकी चटनी तैयार करना है। इसके लिए हम एक कढाई में दो चम्मच तेल डालकर प्याज, टमाटर,लाल मिर्च,गरी गोला, इमली सबको डालकर दो-तीन मिनट फ्राई कर लेंगे। फ्राई कर किसी प्लेट में निकाल कर ठंडा होने रख देंगे।

  5. 5

    ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर इसको पीस लेंगे ।स्वाद अनुसार नमक डाल लेंगे ।तैयार है हमारा मजेदार चटनी। वैसे तो हरे धनिया की चटनी के साथ खाए जाते हैं पर हमारे घर यह चटनी के साथ सब को बहुत ज्यादा पसंद है इसलिए मैं हमेशा यही चटनी बनाती हूं। अब रेडी है हमारा स्टीमड फर्रे । गरमागरम सर्व करें। आप चाहे तो स्टीमड भी खा सकते हैं या फिर इसको तेल में फ्राई करके भी खा सकते हैं।

  6. 6

    😋😋😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes