मावा गुजिया (mawa gujiya recipe in Hindi)

Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
सासाराम
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 30 मिनट
4लोगों के लिए
  1. 250ग्राम मैदा
  2. 250ग्राम मेवा
  3. 100ग्राम सूजी
  4. 1/2 चमचइलाइची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारघी
  6. 2 चम्मचड्राई फ्रूट
  7. 150 ग्रामचीनी

कुकिंग निर्देश

1घंटा 30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में मैदा डालेंगे और मोय्म के लिए चार चम्मच घी डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे उसके बाद इसे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर और एक मुलायम सा आटा गूंद लेंगे इसको थोड़ा देर के लिए ढक कर रख देंगे उसके बाद मावा का मिश्रण तैयार कर लेंगे

  2. 2

    आटा के पतली सी रोटी बना लेंगे और इसे गिलास या किसी भी कटोरी से काटकर गोल-गोल अलग कर लेंगे,इसमें मावा का तैयार सामग्री इसके अंदर भरेंगे और उसे अच्छी तरह एक गुजिया का आकार देंगे

  3. 3

    अब एक कड़ाही गैस पर चढ़ाएंगे और इसमें घी डालकर गर्म करेंगे जब घी गरम हो जाए तब इसमें गुजिया डालकर धीमी आंच पर इसे अच्छी तरह हल्का सुनहरा तल लेंगे आपकी गुजिया बनकर बिल्कुल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
पर
सासाराम

Similar Recipes