टोमेटो सूप (Tomato soup recipe in hindi)

cooking with madhu
cooking with madhu @cook_26333471

#GA4 #Week10 टमाटर सूप जो हेल्दी और बहुत टेस्टी होता है

टोमेटो सूप (Tomato soup recipe in hindi)

#GA4 #Week10 टमाटर सूप जो हेल्दी और बहुत टेस्टी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामटमाटर
  2. 5-6कली लहसुन
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचक्रीम
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1प्याज
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1तेजपत्ता
  9. आवश्यकतानुसारलौंग काली मिर्च साबुत
  10. अदरक का छोटा टुकड़ा
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. थोड़ा सा गुड
  14. ब्रेड क्रूटोंस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम हम टमाटर को अच्छे से धो कर सीधे गैस पर रखकर चारों तरफ से घुमा घुमा कर सकेंगेl जब अच्छे से सीक जाए तो उसके ऊपर से छिलके को हटा देंगे l फिर एक पानी से भरे बर्तन में डूबा कर निकाल लें ताकि उस का जला हुआ हिसा पानी में निकल जाएl

  2. 2

    उसी तब कढ़ाई में घी डालकर जिस पर रखेंगे फिर उसके अंदर थोड़ा जीरा डालकर भूने फिर सारे मसाले एक साथ डालकर 2 मिनट तक पकाएं गे उसके बाद टमाटर को टुकड़े करके अंदर डाल दीजिएl और 2 मिनट के लिए पका लीजिएl

  3. 3

    तेज पत्ते को निकाल दें फिर सारे मिक्सर को मिक्सी के जार में डालकर पीस लें फिर टमाटर की प्यूरी को छान ले चम्मच की सहायता से हिला करl

  4. 4

    टमाटर की प्यूरी को हम वापिस से कढ़ाई में डालेंगे और एक बार उबा लेंगे और कंसिस्टेंसी के हिसाब से थोड़ा पानी मिलाएंगेl उबाल आने के बाद गैस बंद कर दोl

  5. 5

    फिर किसी कटोरी में निकाल लेंगे और ऊपर से ब्रेड क्रूटोंस और क्रीम डालकर सर्व करेंगेl

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
cooking with madhu
cooking with madhu @cook_26333471
पर

Similar Recipes