बेसन टिक्की रायता (Besan tikki raita recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week12
#Besan
रायते के बिना खाने का स्वाद अधूरा है और इसलिए हम सब कई तरह के रायते बनाते हैं।आलू, प्याज टमाटर, लौकी, पकौड़ी आदि कई तरह के, पर आज मैने बेसन की टिक्की या ऐसा कहे कि मिनी चीले बनाकर दही में डाल रायता बनाया है ।यह रेसिपी हमने अपनी नानी से सीखी थी और हमारी मां भी इसे बहुत बनाया करती थी, अब हम बनाते है और हमारे परिवार के सभी सदस्यो को बहुत पसंद है ।यह रायता हमारे खाने को लाजवाब स्वाद देता है और थोड़े से सामान से बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाता है । आइये इसे बनाना शुरू करे ।

बेसन टिक्की रायता (Besan tikki raita recipe in hindi)

#GA4
#week12
#Besan
रायते के बिना खाने का स्वाद अधूरा है और इसलिए हम सब कई तरह के रायते बनाते हैं।आलू, प्याज टमाटर, लौकी, पकौड़ी आदि कई तरह के, पर आज मैने बेसन की टिक्की या ऐसा कहे कि मिनी चीले बनाकर दही में डाल रायता बनाया है ।यह रेसिपी हमने अपनी नानी से सीखी थी और हमारी मां भी इसे बहुत बनाया करती थी, अब हम बनाते है और हमारे परिवार के सभी सदस्यो को बहुत पसंद है ।यह रायता हमारे खाने को लाजवाब स्वाद देता है और थोड़े से सामान से बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाता है । आइये इसे बनाना शुरू करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 500 ग्रामदही
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च दरदरी कुटी हुई
  9. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1चुटकीभर हींग
  12. 2 चम्मचतेल तवा ग्रीस करने के लिए
  13. पानी आवश्यकतानुसार घोल बनाने के लिए ।

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    एक बाउल मे बेसन लीजिए, नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, हींग डाले ।पानी डालकर चीले की तरह बैटर तैयार करेंगे । गुठली बिल्कुल नहीं बननी चाहिए ।प्याज, हरीमिर्च, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाए ।

  2. 2

    नाॅनसिटक तवे को ब्रश से ग्रीस करे और तैयार बैटर से तवे पर छोटी- छोटी टिकिया बना कर डाले । एक तरफ से पकने पर पलटे और दूसरी तरफ से भी हल्का सुनहरी कर लीजिए।

  3. 3

    टिक्की तैयार होने पर उतार कर पेपर नैपकिन पर रख लीजिए ।

  4. 4

    दही को अच्छी तरह फेंट लीजिए ।चीनी, नमक, डाल कर अच्छी तरह मिलाए और बेसन की टिक्की डालकर आधा घंटा के लिए रख दीजिए,जिससे टिक्की दही को सोख कर मुलायम हो जाएगी और स्वादिष्ट भी।

  5. 5

    टिक्की मुलायम हो जाए तो लाल मिर्च पाउडर और हरे धनिये से गार्निश करे और सर्व कर दीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes