हैदराबादी अंडा/एग करी (Hyderabadi anda/egg curry recipe in Hindi)

Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220

हैदराबादी अंडा/एग करी (Hyderabadi anda/egg curry recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घण्टा
  1. 8अंडा
  2. 5बड़े प्याज़
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 6कली लासुन
  5. 2 इंचआदरक
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसार हरी धनीया
  8. 5-6 बड़े चम्मचसरसो का तेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. चुटकी भरहींग
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचकिचन किंग मसला
  15. 1 चम्मचमीट मसला
  16. आवश्यकतानुसार देशी घी
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2तेज़ पत्ता

कुकिंग निर्देश

१ घण्टा
  1. 1

    सबसे पहले अंडा को उबले करे। उबले होने के बाद बीच से आधा कट कर के अलग रख दे।

  2. 2

    एक फ्राई पैन मे देशी घी डाल कर आगे पीछे दोनों तरफ से लाल लाल सेके। और फिर साइड मे रख दे।

  3. 3

    अब एक काढाई मे तेल डाल कर गर्म होने के लिए गैस पर रखें। तेल गर्म होने पर उसमे जीरा हींग और तेज़ पत्ता डके ३० सेकंड के लिए भूने। २ वारिक कटी प्याज़ डाले और गोल्डन ब्राउन होने तक भूने।

  4. 4

    अब बची हुई प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च का पस्टे डाले और सभी मसलो को डाले। तब तक भूने जब तक मसाला तेल न छोडे।

  5. 5

    टमाटर को पीस ले और उसे भी डाल दे। फिर १० मिनट तक भूने। अब पानी डाल कर उबले होने तक पकाय। नोट-पानी आप अपने हिसाब से डाले कम जादा। मैंने तो ५ कप पानी डाला है।

  6. 6

    अब गैस को बंद करे गर्म मसाला डाले। लीजिए तैयार है हैदराबादी अंडा करी। सर्वे करने की लिए पहले फ्राइडअंडा/एग डाले उसपर ग्रेवी डाल कर धनिया से गरनिशिंग करे। इसे गर्मा गर्म रोटी और मटर पुलाव से साथ सर्वे करे।

  7. 7

    थैंक यू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220
पर

कमैंट्स

Similar Recipes