आंवले का अचार(Amla ka recipe ine Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#Winter3
आंवले में विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सर्दियों में इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसकी चटनी, मुरब्बा, अचार आदि कई तरह से बनाया जाता है ।आज मैंने इसका नमकीन अचार बनाया है जोकि इंस्टेंट अचार है जिसे आप 1 दिन से ही खाना शुरू कर सकते हैं।

आंवले का अचार(Amla ka recipe ine Hindi)

#Winter3
आंवले में विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सर्दियों में इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसकी चटनी, मुरब्बा, अचार आदि कई तरह से बनाया जाता है ।आज मैंने इसका नमकीन अचार बनाया है जोकि इंस्टेंट अचार है जिसे आप 1 दिन से ही खाना शुरू कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
------
  1. 1 किलोताजा आंवले
  2. 200-300 ग्रामसरसों का तेल
  3. 1/4 चम्मचहींग
  4. 4 छोटी चम्मचदाना मेथी
  5. 4 छोटी चम्मचनमक
  6. 2-3 छोटी चम्मचहल्दी
  7. 3 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 4 छोटी चम्मचदरदरी पिसी हुई सौंफ
  9. 1/4 चम्मचकलौंजी
  10. 2 चम्मचसरसों के दाने
  11. 2 छोटी चम्मचराई (ऐच्छिक)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आंवले को साफ पानी से धो लीजिए। फिर एक बर्तन में दो से तीन गिलास पानी डालकर आंवले डालिए और आंवले को नरम होने तक कलियां खुलने तक उबाल लीजिए। आंवले को पानी में से निकाल कर ठंडा होने दीजिए।

  2. 2

    अब आंवले में से गुठलियों को निकालकर अलग कर लीजिए और इसकी सारी कलियां खोल लीजिए,1/2 से 1 घंटे के लिए इसे बर्तन में निकाल कर हवा लगने दीजिए।

  3. 3

    एक प्लेट में सारी सूखी सामग्री को निकाल लीजिए। कड़ाही में तेल डालकर धुआं उठने तक गर्म कीजिए। फिर गैस बंद कर दीजिए, तेल जब थोड़ा ठंडा हो जाए तब इसमें हींग, कलौंजी,राई और दाना मेथी डालकर चलाएं।

  4. 4

    अब इसमें आंवले की कलियां डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए और गैस ऑन कर दीजिए। अब इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर,सौंफ डालकर मिक्स कीजिए। 5 से 7 मिनट पकाकर गैस को बंद कर दीजिए और ठंडा होने दीजिए एक कांच की शीशी को बिल्कुल साफ कपड़े से पोंछ लीजिए और उसमें अचार डाल कर कपड़े से ढक दीजिए। शीशी के मुंह को धागे की सहायता से बांध दीजिए 1 दिन बाद इस पर ढक्कन लगा दीजिए।

  5. 5

    यह आंवले का इंस्टेंट अचार है इससे पहले दिन से खा सकते हैं जब भी अचार निकालना हो तो सूखी चम्मच का यूज़ करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes