चिकन मोमोज(Chicken momos recipe in Hindi)

Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
गुरुग्राम

#SF मोमोज स्टीम्ड डिश है इसको कई तरह के मिश्रण भर के बनाया जा सकता है।

चिकन मोमोज(Chicken momos recipe in Hindi)

#SF मोमोज स्टीम्ड डिश है इसको कई तरह के मिश्रण भर के बनाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3-4 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  3. स्टफ़िंग के लिए -
  4. 150 ग्राम चिकन कीमा
  5. 1बारीक जाती प्याज़
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  7. 1 चम्मचसोया सॉस
  8. 1 चम्मचसिरका
  9. 1 चम्मच चिली सॉस
  10. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचबारीक कटी लहसुन अदरक
  12. चटनी के लिए-
  13. 2 टमाटर
  14. 8-10लाल सूखी मिर्च
  15. 1प्याज़
  16. 10काली लहसुन
  17. 1/4 इंचअदरक
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/4 चम्मचसोय सॉस
  20. 1/4 चम्मचरेड चिली सॉस
  21. 1/4 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मैदा ले नमक डालें और ठंडे पानी से गूँध लें छोटी लोई बनायें और बेल लें।

  2. 2

    चिकन कीमा लें उसमें अप्रॉर बताए मसाले और सॉस डाल लें और एक मिश्रण तैयार कर लें।

  3. 3

    बेली हुई रोटी में मिश्रण भरे और गुथ लें स्टीम करने वाले बर्तन में रखें और 10 मिनट के लिए स्टीम करें।

  4. 4

    चटनी के लिए- टमाटर, लाल मिर्च, अदरक, लहसुन, मिक्सी में पीसे । एक पैन में तेल गरम करें और बारीक कटा लहसुन अदरक डाल के सौते करें अब मिक्सी में पीसा हुआ मिश्रण पैन में डाल कर रंग आने तक भुने,रेड चिली सॉस, सोय सॉस, सिरका डालें,अच्छे से भुने लाल चटनी तैयार है ।

  5. 5

    चिकन मोमोज को लाल चटनी के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
पर
गुरुग्राम

Similar Recipes