मेथी मटर मलाई (methi matar malai recipe in Hindi)

manvi singh
manvi singh @cook_27661792

मेथी मटर मलाई (methi matar malai recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
3 से 4 लोग
  1. 1 कटोरीहरी मेथी पत्तियां
  2. 1 कटोरीमटर के दाने
  3. 2 चम्मचताजी फ्रेश मलाई
  4. 2बड़े प्याज
  5. 1अदरक का टुकड़ा
  6. 6-7लहसुन की कली
  7. 8-10काजू
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती, हरी मिर्च
  9. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल
  10. 2टमाटर
  11. आवश्यकतानुसारतेजपत्ता, बड़ी इलायची, खड़ी दालचीनी
  12. आवश्यकतानुसारहल्दी पाउडर, लालमिच पाउडर ,
  13. आवश्यकतानुसार धनिया पाउडर , गरम मसाला
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    मेथी के पत्तों को बारीक काटकर अच्छे से धो लें अब कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर मेथी को अच्छे से भूज ले फिर मटर के दाने भी साथ में डालकर भूज ले और उन्हें कड़ाई से निकालकर अलग रख दें

  2. 2

    अब कढ़ाई में वापस दो से तीन चम्मच तेल डालकर प्याज़ लहसुन अदरक टमाटर और काजू के टुकड़ों को डाल कर अच्छे से फ्राई कर लें अब इसे ठंडा कर बारीक पेस्ट मिक्सी में बना ले

  3. 3

    अब कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालें उसमें हरी मिर्च और सारे खड़े मसाले डाले अब उसमें प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट जो पीसा हुआ था वह डालें और उसमें सारे सूखे मसाले हल्दी मिर्च धनिया गरम मसाला डालकर तेल छोड़ने तक पकाएं अब उसमें दो चम्मच मलाई डालकर थोड़ी देर पकाएं उसमें मेथी और मटर डालें अब थोड़ा पानी डालकर उसको उबाले और स्वाद अनुसार नमक डालें और धनिया पत्ती डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manvi singh
manvi singh @cook_27661792
पर

Similar Recipes