दाल मखनी (dal makhani recipe in Hindi)

Meenu
Meenu @cook_27610995

#GA4 #week17

नमस्ते मैं मीनू सचिन उपाध्याय

दाल मखनी (dal makhani recipe in Hindi)

#GA4 #week17

नमस्ते मैं मीनू सचिन उपाध्याय

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपराजमा
  2. आवश्यकतानुसारउड़द दाल
  3. आवश्यकतानुसारचना दाल
  4. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  5. 1/2 छोटा चम्मचलाल
  6. 2टमाटर, बारीक काट लें
  7. 1 बड़ा चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  8. 1प्याज बारीक काट लें
  9. 3हरी मिर्च बारीक काट लें
  10. 3लौंग
  11. 1 चुटकीभर हींग
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 5 बड़े चम्मचबट
  17. 3 बड़े चम्मचतेल
  18. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  20. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटी धनियापत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले उड़द दाल और राजमा साफ कर लें और 5-6 भिगोकर रख दें.

  2. 2

    इसके बाद राजमा और दाल को धो लें

  3. 3

    4 कप पानी हल्दी, लाल मिर्च पाउडर,,  राजमा चना दाल  उड़द दाल और नमक डालकर ढक्कन बंद कर दें. मीडियम आंच पर रखकर 5-6 सीटी लगा लें.

  4. 4

    प्रेशर खत्म होने पर दाल को कड़छी से चलाकर अच्छी तरह से मिला लें.

  5. 5

    कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें लौंग, हींग और जीरा डालकर भूनें.

  6. 6

    इसके बाद लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर भून लें

  7. 7

    फिर प्याज़ और मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लें.

  8. 8

    इसमें टमाटर डालकर 4 से 5 मिनट तक ढककर पकाएं

  9. 9

    मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर डालें और टमाटर को मसलकर अच्छी तरह मिला लें

  10. 10
  11. 11

    अब तड़के में पकी हुई दाल डालकर अच्छी तरह से मिला लें और अगर दाल गाढ़ी लग रही हो, तो इसमें थोड़ा-सा पानी डाल लें

  12. 12

    दाल को करीब 3 से 4 मिनट तक उबलने दें फिर आंच बंद कर दें 

  13. 13

    उसमें बटर, मलाई, और धनियापत्ती डालें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu
Meenu @cook_27610995
पर

Similar Recipes